CWC 2023: वनडे में कोहली का 50वां शतक, सचिन तेंदुलकर समेत कई खिलाड़ी रहे पीछे | Sanmarg

CWC 2023: वनडे में कोहली का 50वां शतक, सचिन तेंदुलकर समेत कई खिलाड़ी रहे पीछे

मुंबई: सुपरस्टार क्रिकेटर विराट कोहली ने सचिन तेंदुलकर के रिकॉर्ड को पार कर लिया है। वर्ल्ड कप 2023 के सेमीफाइनल मैच में न्यूजीलैंड के खिलाफ विराट कोहली का जबरदस्त प्रदर्शन देखने को मिला है। कोहली ने वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में इतिहास रच दिया है। न्यूजीलैंड के खिलाफ विश्वकप 2023 के सेमीफाइनल मैच में 50वां वनडे शतक जड़कर विराट कोहली ने वर्ल्ड रिकॉर्ड बना दिया है। वह वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक जड़ने के मामले में महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर के वर्ल्ड रिकॉर्ड से आगे निकल गए हैं।

सचिन के वर्ल्ड रिकॉर्ड से आगे कोहली

व‍िराट कोहली के अब वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा 50 शतक हो गए हैं। महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने अपने वनडे इंटरनेशनल करियर में कुल 49 शतक जमाए थे। मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में 15 नवंबर 2023 के दिन को विराट कोहली ने यादगार बना दिया है। आज से पहले तक दुनिया का कोई भी बल्लेबाज वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में 50 शतक नहीं ठोक पाया था, लेकिन विराट कोहली ने मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में न्यूजीलैंड के खिलाफ वर्ल्ड कप 2023 के सेमीफाइनल मैच में आखिरकार  50 वनडे शतक जड़ने का बड़ा मुकाम हासिल कर लिया है।

इंटरनेशनल क्रिकेट में विराट ने बनाया 80वां शतक

इंटरनेशनल क्रिकेट में विराट ने अपने 80 शतक पूरे कर लिए हैं। इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक ठोकने का वर्ल्ड रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर के नाम दर्ज है। मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा 100 शतक लगाए हैं। दिग्गजों की इस लिस्ट में 80 शतकों के साथ धाकड़ बल्लेबाज विराट कोहली दूसरे नंबर पर मौजूद हैं। ऑस्ट्रेलिया के पूर्व वर्ल्ड चैंपियन कप्तान रिकी पोंटिंग 71 इंटरनेशनल शतकों के साथ तीसरे नंबर पर हैं। श्रीलंका के दिग्गज क्रिकेटर कुमार संगाकारा 63 इंटरनेशनल शतकों के साथ चौथे नंबर पर हैं।

वनडे इतिहास में सर्वाधिक शतक

1. विराट कोहली (भारत) – 50

2. सचिन तेंदुलकर (भारत) – 49

3. रोहित शर्मा (भारत) – 31

4. रिकी पोंटिंग (ऑस्ट्रेलिया) – 30

5. सनथ जयसूर्या (श्रीलंका) – 28

6. हाशिम अमला (साउथ अफ्रीका) – 27

 

इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक

1. सचिन तेंदुलकर (भारत) – 100 शतक

2. विराट कोहली (भारत) – 80 शतक

3. रिकी पोटिंग (ऑस्ट्रेलिया) – 71 शतक

4. कुमार संगाकारा (श्रीलंका) – 63 शतक

5. जैक कैलिस (साउथ अफ्रीका) – 62 शतक

6. हाशिम अमला (साउथ अफ्रीका) – 55 शतक

 

 

Visited 76 times, 1 visit(s) today
शेयर करे
0
0

Leave a Reply

ऊपर