IPL 2024: KKR कोच और प्लेयर संग रोहित शर्मा की मीटिंग, क्या है संकेत ? | Sanmarg

IPL 2024: KKR कोच और प्लेयर संग रोहित शर्मा की मीटिंग, क्या है संकेत ?

कोलकाता: बीते दिन शनिवार की रात कोलकाता नाइट राइडर्स ने मुंबई इंडियंस को 18 रनों से हरा दिया। इस जीत के बाद श्रेयस अय्यर की टीम KKR प्लेऑफ में पहुंच गई है। वहीं, इस मैच के बाद रोहित शर्मा की तस्वीरें खूब वायरल हो रही है। दरअसल, रोहित शर्मा KKR के कोच और खिलाड़ियों संग बैठे नजर आए। इस दौरान लंबी बातचीत हुई। इसके बाद सोशल मीडिया पर लगातार तरह-तरह के कयास लग रहे हैं। सोशल मीडिया पर फैंस का कहना है कि आईपीएल 2025 में रोहित शर्मा कोलकाता नाइट राइडर्स का हिस्सा होंगे.

सोशल मीडिया पर वायरल हुई तस्वीरें…

दरअसल, इस सीजन की शुरूआत से पहले मुंबई इंडियंस ने हार्दिक पांड्या को अपना कप्तान बनाया। जिसके बाद खबरों में दावा किया गया कि रोहित शर्मा खुश नहीं हैं। वहीं, अब सोशल मीडिया पर वायरल फोटो के आधार पर कहा जा रहा है कि रोहित शर्मा अगले सीजन कोलकाता नाइट राइडर्स का हिस्सा हो सकते हैं।

 

 

 

‘मैं इस बल्लेबाज को कोलकाता नाइट राइडर्स में देखना पसंद करूंगा’

वहीं, इस पर कोलकाता नाइट राइडर्स स्पोर्ट स्टाफ का हिस्सा रह चुके पूर्व पाकिस्तानी दिग्गज वसीम अकरम का भी बयान आया है। वसीम अकरम ने कहा कि मुझे लगता है रोहित शर्मा अगले सीजन मुंबई इंडियंस का हिस्सा नहीं होंगे। मैं इस बल्लेबाज को KKR में देखना पसंद करूंगा। रोहित शर्मा को बतौर ओपनर, गौतम गंभीर को मेंटर और श्रेयस अय्यर को कप्तान के तौर पर देखना शानदार अहसास होगा। इसके अलावा ईडेन गार्डेन्स की पिच रोहित शर्मा को पसंद आएगी।

Visited 61 times, 1 visit(s) today
शेयर करे
0
0

Leave a Reply

ऊपर