![](https://sp-ao.shortpixel.ai/client/to_webp,q_lossy,ret_img/https://sanmarg.in/wp-content/uploads/2024/05/Lightening.jpg)
मालदह : मालदह में बिजली गिरने से 11 लोगों की मौत हो गई। मृतकों में तीन नाबालिग और दो युवक हैं। तूफान देख वे आम के बगीचे में आम चुनने चले गये। स्थानीय सूत्रों के अनुसार उस समय बिजली गिरने से उनकी मौत हो गयी। मृतकों में एक बुजुर्ग व्यक्ति भी शामिल है। तूफान के दौरान खेत में धान काटने के दौरान उनकी मौत हो गयी। जिलाधिकारी नितिन सिंघानिया ने मृतकों के परिजनों को दो-दो लाख रुपये देने की घोषणा की है। उन्होंने कहा, ”वज्रपात से मरने वाले लोगों को आपदा कोष से दो-दो लाख रुपये दिये जा रहे हैं। सभी प्रकार की सरकारी सहायता उपलब्ध करायी जा रही है।”
Visited 158 times, 1 visit(s) today