… तो इस दिन बंगाल में बने राम मंदिर का उद्घाटन करने आ रहे हैं शाह

कोलकाता : इस बार पश्चिम बंगाल में भव्य ‘राम मंदिर’ का उद्घाटन केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह करेंगे। इस बारे में संतोष मित्रा स्क्वायर पूजा पण्डाल के सजल घोष ने बताया कि सोमवार को केंद्रीय गृह मंत्री आयेंगे। शाम लगभग 4 बजे शाह संतोष मित्रा स्क्वायर के पूजा पण्डाल का उद्घाटन करेंगे। यहां उल्लेखनीय है कि दुर्गा पूजा का उद्घाटन गुरुवार से ही शुरू हो गया है। इस दिन सीएम ने कई पूजा पण्डालों का वर्चुअली उद्घाटन किया। शहर की वि​भिन्न बड़ी पूजा कमेटियों के साथ नेताओं के नाम जुड़े हुए हैं। इसी प्रकार संतोष मित्रा स्क्वायर के कर्ता-धर्ता भाजपा नेता व पार्षद सजल घोष हैं। इस बार संतोष मित्रा स्क्वायर की थीम अयोध्या के तर्ज पर बनायी जा रही राम मंदिर है। हालांकि अयोध्या के राम मंदिर का उद्घाटन जनवरी महीने में होने वाला है, लेकिन इससे पहले ही संतोष मित्रा स्क्वायर में बनाये जा रहे राम मंदिर का उद्घाटन अमित शाह करेंगे। यहां उल्लेखनीय है कि गत वर्ष संतोष मित्रा स्क्वायर की पूजा की थीम लाल किला थी जहां नाइट एण्ड साउण्ड शो ने काफी भीड़ आकर्षित की थी। इधर, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा षष्ठी के दिन कोलकाता आ सकते हैं। इस दिन वह संतोष मित्रा स्क्वायर के पूजा पण्डाल में जाने के साथ ही साल्टलेक के कुछ पूजा पण्डालों में भी जा सकते हैं।

Visited 140 times, 1 visit(s) today
शेयर करें

मुख्य समाचार

Weather Update: बंगाल में भीषण गर्मी के बीच आज 3 जिलों में बदलेगा मौसम, कहां-कहां होगी बारिश ?

कोलकाता: बंगाल में लोगों को लू और गर्म हवा का सामना करना पड़ रहा है। मौसम विभाग की मानें तो गर्मी की लहर अभी कम आगे पढ़ें »

अगर आप भी मानसिक तनाव से हैं परेशान तो, ये खबर आपके लिए….

कोलकाता : देखा जाए तो ज़्यादातर लोग जिन्हें डिप्रेशन आ घेरता है, वे किसी न किसी पर्सनल प्राब्लम के कारण ही इस रोग के घेरे आगे पढ़ें »

ऊपर