आज से एक सप्ताह स्कूल-कॉलेजों व विश्वविद्यालयों में छुट्टी

भीषण गर्मी व लू के कारण राज्य सरकार ने लिया निर्णय
निजी स्कूलों से भी बंद करने की अपीलसन्मार्ग संवाददाता
कोलकाता : गर्मी का कहर जारी है। कोलकाता सहित दक्षिण बंगाल के जिलाें में प्रचंड गर्मी से लोगों का हाल बेहाल है। इसे देखते हुए राज्य सीएम ममता बनर्जी ने सोमवार से शनिवार तक शिक्षण संस्थानों में छुट्टी का ऐलान कर दिया है। प्राइवेट स्कूलों से भी इस अवधि में बंद रखने की अपील की गयी है। आज सोमवार से सरकारी व सरकारी सहायता प्राप्त स्कूल, कॉलेजों व विश्वविद्यालयों में छुट्टी दे दी गयी है। मुख्यमंत्री ने कहा कि ‘भीषण’ लू की स्थिति के मद्देनजर सोमवार से शनिवार तक स्कूल, कॉलेज और विश्वविद्यालयों सहित सभी शैक्षणिक संस्थानों को बंद रखने का फैसला किया गया है। सीएम ने कहा कि निजी स्कूलों, कॉलेजों, शिक्षण संस्थानों में सोमवार से शनिवार तक अवकाश देने के लिए आवेदन कर रही हूं। मुख्यमंत्री ने कहा कि जिस तरह से गर्मी पड़ रही है उसे देखते हुए 15 दिनों पहले छुट्टी का फैसला किया गया है। पिछले कुछ दिनों से बच्चे स्कूल से लौटने के बाद सिरदर्द और अन्य स्वास्थ्य समस्याओं की शिकायत कर रहे हैं। ममता ने कहा कि मौसम विभाग की तरफ से एक सतर्कता भी दी गयी है। भीषण लू की स्थिति को ध्यान में रखते हुए सभी शैक्षणिक संस्थानों को बंद रखने का फैसला किया गया है।
12 बजे से 4 बजे तक धूप में निकलने से बचें
कोलकाता का तापमान 41 डिग्री रविवार को रहा। अगले दिनों में और गर्मी बढ़ने की संभावना है। ऐसे में दोपहर के वक्त धूप में निकलने से बचने की सलाह दी गयी है। सीएम ने कहा कि मैं लोगों से दोपहर 12 बजे से शाम 4 बजे तक धूप में निकलने से बचने का भी अनुरोध करूंगी। ज्यादा से ज्यादा पानी पीएं। सीधे धूप से बचे।
19 अप्रैल तक लू की स्थिति
राज्य में अधिकतर स्थानों पर दिन का तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से अधिक दर्ज किया जा रहा है। कोलकाता में भी तापमान 41 डिग्री है। मौसम विभाग ने अनुमान जताया है कि लू की स्थिति 19 अप्रैल तक बनी रहेगी।
विज्ञाप्ति जारी, बाद में एक्ट्रा क्लास होगी
सीएम की घोषणा के बाद विकास भवन ने रविवार को विज्ञाप्ति जारी करते हुए कहा कि लू के कारण राज्य के सभी सरकारी, निजी और केंद्रीय सहायता प्राप्त स्कूल 17 अप्रैल से एक सप्ताह या अगली निर्देशिका जारी होने तक स्कूल बंद रहेंगे। इस दौरान स्कूल के शिक्षकों और गैर शिक्षक कर्मचारियों की भी छुट्टियां रहेंगी। हालांकि स्कूल खुलने के बाद छात्रों के लाभ के लिए अतिरिक्त कक्षाओं की व्यवस्था करनी चाहिए, ताकि पढ़ाई में कोई नुकसान न हो। यह सुनिश्चित करना होगा कि इस अवकाश के कारण छात्र पिछड़ न जाएं। विश्व​विद्यालयों में भी इस ओर ध्यान देना होगा। हालांकि दार्जिलिंग और कलिम्पोंग में स्कूल खुले रहेंगे।
इससे पहले राज्य सरकार ने चिलचिलाती गर्मी के मद्देनजर पहाड़ी इलाकों को छोड़कर सरकारी और सहायता प्राप्त स्कूलों में ग्रीष्मकालीन अवकाश तीन हफ्ते पहले 2 मई से घोषित करने का आधिकारिक नोटिस जारी किया था।

Visited 343 times, 1 visit(s) today
शेयर करें

मुख्य समाचार

Weather Update: बंगाल में भीषण गर्मी के बीच आज 3 जिलों में बदलेगा मौसम, कहां-कहां होगी बारिश ?

कोलकाता: बंगाल में लोगों को लू और गर्म हवा का सामना करना पड़ रहा है। मौसम विभाग की मानें तो गर्मी की लहर अभी कम आगे पढ़ें »

‘रमजान के दौरान इजराइल-हमास युद्ध रुकवाई थी’, PM मोदी का खुलासा

नई दिल्ली: गाजा में हो रहे इजरायल-हमास युद्ध को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बड़ा खुलासा किया है। उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा कि रमजान आगे पढ़ें »

ऊपर