मंगलवार के दिन की गई इन गलतीओं के कारण बजरंगबली हो सकते हैं नाराज

कोलकाता: हनुमान जी की उपासना के लिए मंगलवार यानी आज का दिन सर्वोत्म माना जाता है। इस दिन मंदिरों में भक्तों का अंबार लगा होता है। बजरंगबली को प्रसन्न करने के लिए भक्त मंत्र जाप तथा चालीसा या हनुमानाष्टक का पाठ करते है। आईए जानतें है कि मंगलवार के दिन किस तरह से करें हनुमान जी की पूजा…

अगर आप मंगलवार का व्रत रख रहे हैं तो कम से कम 21 मंगलवार के व्रत जरूर रखें। व्रत वाले दिन सुबह जल्दी उठें और स्नान के बाद साफ कपड़े पहन लें। इसके बाद पूजा स्थल की सफाई करें और एक चौकी में हनुमान जी की मूर्ति या प्रतिमा रख लें। हनुमान जी के सामने घी या तेल का दीपक जलाएं। हनुमान जी को फूलों की माला पहनाएं और उनके सामने चमेली का तेल रखें। फिर पूजा करने के बाद हनुमान चालीसा का पाठ करें। हनुमान जी को प्रसाद अर्पित करें। इस दिन लाल रंग के कपड़े पहनना शुभ माना जाता है।

लेकिन मंगलवार को कुछ ऐसे काम हैं जो नहीं करने चाहिए। इन कामों को करने से बजरंगबली नाराज हो जाते हैं।

इस दिशा में यात्रा करना वर्जित-
मंगलवार के दिन पश्चिम और उत्तर दिशा में यात्रा करना वर्जित माना जाता है। अगर आपको किसी कारणवश इन दिशाओं में यात्रा करनी भी है तो घर से गुड़ खाकर निकलें।

नमक ना खाएं-
मंगलवार के दिन नमक का सेवन नहीं करना चाहिए। इससे आपको हर काम में बाधा का सामना करना पड़ता है और सेहत पर भी काफी बुरा असर पड़ता है।

कर्ज देने से बचें-

मंगलवार के दिन किसी को भी कर्ज नहीं देना चाहिए। इस दिन कर्ज देने से उसके वापस मिलने की संभावना काफी कम हो जाती है। आप इस दिन किसी से लिए हुए पैसे वापस कर सकते हैं।

ना खाएं ये चीजें-
मंगलवार के दिन मांस, मछली अंडा का सेवन नहीं करना चाहिए क्योंकि इससे आपका अच्छा खासा जीवन बर्बाद हो सकता है।

ना खरीदें लोहे का सामान-
इस दिन लोहे का समान खरीदना भी अशुभ माना जाता है। स्टील के बर्तन और धारवाली चीजें जैसे कि नेल कटर, चाकू और कैंची इस दिन नहीं खरीदनी चाहिए। इस दिन नया वाहन खरीदना भी अशुभ माना जाता है।

क्रोध से बचें-
मंगलवार के दिन क्रोध से बचना चाहिए इसके साथ ही इस दिन किसी से भी लड़ाई-झगड़ा या अपशब्द नहीं बोलने चाहिए।

Visited 163 times, 1 visit(s) today
शेयर करें

मुख्य समाचार

Weather Update: बंगाल में भीषण गर्मी के बीच आज 3 जिलों में बदलेगा मौसम, कहां-कहां होगी बारिश ?

कोलकाता: बंगाल में लोगों को लू और गर्म हवा का सामना करना पड़ रहा है। मौसम विभाग की मानें तो गर्मी की लहर अभी कम आगे पढ़ें »

पुलिस कस्टडी में युवक की मौत मामले में नया मोड़, 2 महिलाओं पर FIR दर्ज

नोएडा: यूपी के नोएडा में थाने में एक युवक की मौत मामले में नया मोड़ सामने आया है। दरअसल, गौतमबुद्ध नगर में बिसरख थानाक्षेत्र की आगे पढ़ें »

ऊपर