मंगलवार को करें यह उपाय, संकट मोचन दूर करेंगे सारी परेशानियों को

कोलकाता: मंगलवार यानी आज का दिन ग्रहों के सेनापति मंगल ग्रह को समर्पित है और आज के दिन के देवता हनुमानजी को माना गया है। परिवार में कलह, कष्ट और दुर्घटना का कारक मंगल ग्रह को बताया गया है। मानसिक परेशानियों रक्तचाप संबंधी रोग, माइग्रेन की समस्याओं में भी मंगल की अहम भूमिका रहती है।

ऐसे में मंगल को अनुकूल बनाए रखने के लिए ज्योतिषशास्त्र में कुछ उपाय बताए गए हैं। आइए जानें किस तरह आप मंगल को मंगलकारी बना सकते हैं।

मंगल के उपाय

– गुड़ चना बंदरों और गाय को खिलाएं
– हनुमान चालीसा का दो बार पाठ करें
– लाल बाती से घी का दीप दिखाएं
-हनुमानजी को तुलसी माला पहनाएं
– हनुमानजी को बूंदी प्रसाद भेंट करें
– सिंदूर और चमेली तेल लेपन करें

हनुमानजी को दीप दिखाएं

मंगलवार के दिन सुबह और शाम के समय हनुमानजी को दीप दिखाएं। दीप में लाल रंग की बाती का प्रयोग करें अगर लाल रंग की बाती न हो तो घी में थोड़ा सा सिंदूर डाल दें।

वैसे तो हर दिन हनुमान चालीसा का पाठ करना चाहिए पर अगर आप ऐसा नहीं कर पाते हैं तो मंगलवार के दिन दो बार इसका पाठ कर लें। यह जरूरी नहीं कि आप सुबह ही करें या शाम में। जब भी आपके पास समय हो आप हनुमान चालीसा का पाठ कर सकते हैं। लेकिन कोशिश यह रखें सभी मंगलवार को एक निश्चित समय पर हनुमानजी की मूर्ति या तस्वीर के सामने बैठकर दीप जलाकर पाठ करें। इससे पाठ का पूरा-पूरा लाभ पाएंगे।

लेपन से दूर होगा शनि का प्रतिकूल प्रभाव
एक बेहद चर्चित उपाय है चमेली तेल का लेपन। एक शीशी में चमेली का तेल लेकर उसमें सिंदूर मिला लें। नियमित रूप से हर मंगलवार को इस तेल से हनुमानजी का लेपन करें। इस उपाय को आप शनिवार को भी कर सकते हैं। इससे शनि का प्रतिकूल प्रभाव भी दूर होगा।

हनुमानजी को पहनाएं माला
मंगलवार को 108 तुलसी के पत्तों पर राम नाम लिखकर हनुमानजी को तुलसी माला पहनाएं। यह इतना कारगर उपाय है कि इससे मंगल के सभी प्रतिकूल प्रभाव तो समाप्त होते ही हैं। शनिदेव भी हनुमानजी के ऐसे भक्त पर अपनी कृपा दृष्टि दिखाते हैं और किसी प्रकार का नुकसान नहीं पहुंचाते हैं।

इनको खिलाएं गुड़ व चने
मंगलवार के दिन गुड़ और भुने हुए चने बंदरों को या फिर लाल रंग की गाय को खिला सकते हैं। मंगल के उपाय के रूप में यह भी बहुत ही कारगर माना जाता है। लाल गाय को गुड़ खिलाने से सूर्य का भी अनुकूल प्रभाव आपके ऊपर होगा।

शेयर करें

मुख्य समाचार

Weather Update: बंगाल में भीषण गर्मी के बीच आज 3 जिलों में बदलेगा मौसम, कहां-कहां होगी बारिश ?

कोलकाता: बंगाल में लोगों को लू और गर्म हवा का सामना करना पड़ रहा है। मौसम विभाग की मानें तो गर्मी की लहर अभी कम आगे पढ़ें »

Panchayat 3 Release Date: खत्म हुआ लंबा इंतजार, इस तारीख को देखें फुलेरा गांव की कहानी

मुंबई : 'सचिव जी', 'प्रधान जी' और 'प्रहलाद जी' जैसे कई दिलचस्प किरदारों से सजी वेब सीरीज 'पंचायत 3' जबरदस्त सुर्खियों में बनी हुई है। आगे पढ़ें »

ऊपर