Budhwar ke Upay : करियर में उन्नति पाने के लिए करें यह उपाये

Budhwar ke Upay : बुध ग्रह को ग्रहों का राजकुमार माना जाता है। हिंदू धर्म में बुधवार का दिन बुद्धि प्रदाता एवं प्रथम पूज्य देव भगवान गणेश को समर्पित है। मान्यता है कि इस दिन व्रत रखकर गणपति बप्पा की पूजा करने से बौद्धिक क्षमता प्रबल होती है। कहा जाता है कि जिस पर भगवान गणेश की कृपा होती है, उसके सारे बिगड़े काम बन जाते हैं। साथ ही जीवन में आने वाली सभी बाधाएं दूर होती हैं। वहीं यदि आप नौकरी-कारोबार, बीमारी, संतान या घरेलू कलह जैसी समस्याओं से परेशान हैं, तो बुधवार को गौरी पुत्र श्री गणेश से जुड़े उपाय करने चाहिए। इन उपायों से भगवान गणेश प्रसन्न होते हैं। बुधवार के दिन कुछ ज्योतिषीय उपाय और दान संबंधित चीजों के बारे में बताया गया हैं, जिसके करने से कुंडली में बुध की स्थिति मजबूत होती है और जीवन सुखमय होता है।

1. गणेशजी को चढ़ाएं यह चीज
नारद पुराण के अनुसार, बुधवार के दिन गणेश चालीसा या गणेश स्तोत्र का 11 बार पाठ करना चाहिए। ऐसा करने से जीवन की सभी परेशानियां दूर होती हैं और घर-परिवार में सुख-शांति बनी रहती है। वहीं मानसिक शांति और बिजनस में ग्रोथ के लिए भगवान गणेश को शमी के पत्ते भी चढ़ा सकते हैं।
2. किन्नरों को करें ये दान
बुधवार के दिन रास्ते में अगर कोई किन्नर दिख जाए तो उनको कुछ पैसे और श्रृंगार सामग्री का दान करना चाहिए। इसके साथ ही ध्यान रखें कि कुछ पैसे देने के बाद एक या दो सिक्का वापस ले लें और उसको अपने धन के स्थान पर रख दें। किन्नरों का संबंध बुध से माना गया है। लाल किताब के अनुसार, बुधवार के किन्नरों का दान करने से कुंडली में बुध की स्थिति मजबूत होती है और धन व कारोबार में वृद्धि होती है।
3. भगवान गणेश की करें पूजा
सभी विघ्नों और कष्टों को दूर करने के लिए बुधवार के दिन भगवान गणेश की विधिवत पूजा करनी चाहिए। गणेश पूजा में दूर्वा घास जरूर अर्पित करें और मोदक का भोग लगाएं। साथ ही गणेश मंत्र ‘ॐ गं गणपतये नमः’ का 108 बार जप करें। भगवान गणेश को विघ्नहर्ता भी कहा जाता है इसलिए गणेशजी की पूजा करने से सभी विघ्न भी दूर होते हैं।
4. मूंग की दाल का करें दान
बुधवार के दिन हरे मूंग की दाल करना सबसे उत्तम माना गया है। इसके साथ ही इस दिन सवा पाव हरी मूंग की दाल लें और उसे पानी में उबाल लें। इसके बाद उस दाल में घी और चीनी मिलाकर किसी गाय को खिला दें। इसके बाद गाय की परिक्रमा करें और उसके चरण स्पर्श करते हुए अपनी मन की बात कह दें। ऐसा करने से घर में माता लक्ष्मी का प्रवेश होता है और सभी देवी-देवताओं का आशीर्वाद प्राप्त होता है।
 
5. बुध की स्थिति होती है मजबूत
बुधवार के दिन मां दुर्गा की पूजा करें और उनको मंदिर में जाकर हरे रंग की चूड़ियां अर्पित करें। साथ 9 कन्याओं को हरे रंग के रुमाल बाटें। इसके साथ ही दुर्गा चालीसा या दुर्गा मंत्र का जप करें। ऐसा करने से कुंडली में बुध की स्थिति मजबूत होती है और करियर और बिजनस में तरक्की मिलती है।
6. इस रंग के पहने कपड़े
अगर आप बुधवार के दिन किसी जरूरी कार्य से घर से बाहर जा रहे हैं तो सिंदूर लगाकर घर से निकलें क्योंकि सिंदूर भगवान गणेश का प्रतीक माना जाता है। साथ ही हरे रंग के वस्त्र धारण करें लेकिन हरे रंग के वस्त्र नहीं है तो कम से कम इस रंग का रुमाल जरूर रखें। हरा रंग बुध की ऊर्जा को अवशोषित करता है, जो जीवन में ऊर्जा और सक्रियता लाता है। साथ ही आपके स्वास्थ्य पर अनुकूल प्रभाव डालता है।
Visited 227 times, 1 visit(s) today
शेयर करें

मुख्य समाचार

Weather Update: बंगाल में भीषण गर्मी के बीच आज 3 जिलों में बदलेगा मौसम, कहां-कहां होगी बारिश ?

कोलकाता: बंगाल में लोगों को लू और गर्म हवा का सामना करना पड़ रहा है। मौसम विभाग की मानें तो गर्मी की लहर अभी कम आगे पढ़ें »

बहुमत न मिलने पर क्या है BJP का प्लान B ? गृह मंत्री अमित शाह ने दिया जवाब

नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव के बीच केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने एक बड़ा बयान दिया है। एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा है कि मुझे आगे पढ़ें »

ऊपर