Happy Lohri 2024: लोहड़ी पर अपनों को करें WISH, भेजें ये शुभकामनाएं संदेश

कोलकाता: मकर संक्रांति के त्योहार से एक दिन पहले लोहड़ी का त्योहार मनाया जाता है। इस साल मंगलवार यानी 14 जनवरी को लोहड़ी पूरे देश में मनाया जाएगा। जबकि इसी साल मकर संक्रांति का पर्व 15 जनवरी को मनाया जाएगा। देश के कई हिस्सों में लोहड़ी की धूम 13 और 14 जनवरी दोनों दिन देखने को मिलेगी। आप भी दोस्तों को लोहड़ी की लख-लख बधाइयां देना चाहते हैं तो इस लेख में नीचे दिए गए संदेश भेज सकते हैं और अपनों को विश कर सकते हैं।

फिर आ गई भांगड़े दी वारी
लोहड़ी मनौन दी करो तैयारी
आग दे कोल सारे आओ
सुंदरिए मुंदरिए जोर नाल गाओ
Happy Lohri 2024

आओ रल मिलकर भंगड़ा पाइए।
नच नच के अज धरती हिलाइए।
साथ रल मिल के खुशियां मनाइए।
लोहड़ी दा त्यौहार मनाइए।
हैप्पी लोहड़ी!!

मीठे गुड़ में मिल गया तिल

उड़ी पतंग और खिल गया दिल
गले मिलो और नाचो गाओ
मनाओ लोहड़ी का त्योहार
Happy Lohri 2024

त्योहार नहीं होता कोई भी अपना पराया,
त्योहार वही जिसे सबने मिलकर मनाया।
जैसे मिलता है गुड़ में तिल,
वैसे ही आप भी एक दूसरे के साथ जाओ घुल-मिल

लोहड़ी की ये आग आपके जीवन के दुखों का करें नाश,
और लेकर आए आपके जीवन में खुशियों का प्रकाश,
आपको और आपके परिवार को लोहड़ी के लख-लख बधाईयां.
Happy Lohri 2024

हर दिन सजे नए सपनों से
जीवन आबाद हो अपनो से
लोहरी लेकर आएं सुख- समृद्धि की बाहार
मुबारक हो आपको ये त्योहार

सर्दी की थर्राहट में
मूंगफली, रेवड़ी और गुड़ की मिठास के साथ
लोहड़ी मुबारक हो आपको
दोस्ती और रिश्ते की गर्माहट के साथ
Happy Lohri 2024

लोहड़ी आए बनके उजाला
खुल जाए आपकी किस्मत का ताला
आप पर मेहरबान हो ऊपर वाला
चांद भी करे आप पर ही उजाला!
लोहड़ी की हार्दिक शुभकामनाएं

फसल का यह खूबसूरत त्योहार

आपके जीवन को खुशियों से भर दे
जीवन में सफलताओं की बहार आए
Happy Lohri 2024

Visited 54 times, 1 visit(s) today
शेयर करें

मुख्य समाचार

Weather Update: बंगाल में भीषण गर्मी के बीच आज 3 जिलों में बदलेगा मौसम, कहां-कहां होगी बारिश ?

कोलकाता: बंगाल में लोगों को लू और गर्म हवा का सामना करना पड़ रहा है। मौसम विभाग की मानें तो गर्मी की लहर अभी कम आगे पढ़ें »

अगर आप भी मानसिक तनाव से हैं परेशान तो, ये खबर आपके लिए….

कोलकाता : देखा जाए तो ज़्यादातर लोग जिन्हें डिप्रेशन आ घेरता है, वे किसी न किसी पर्सनल प्राब्लम के कारण ही इस रोग के घेरे आगे पढ़ें »

ऊपर