मदुरै में ट्रेन में कॉफी बनाते समय लगी आग, 10 यात्रियों की हुई दर्दनाक मौत

मदुरै : मदुरै रेलवे स्टेशन के पास शनिवार (26 अगस्त) को सुबह 5.15 बजे दर्दनाक हादसा हो गया। स्टेशन के पास खड़ी ट्रेन के डिब्बे में आग लग गई। हादसे में 10 यात्रियों की दर्दनाक मौत हो गई। वहीं, 20 लोग घायल हो गए हैं। दक्षिण रेलवे की ओर से मृतकों के परिजनों के लिए मुआवजे का ऐलान किया गया है। रेलवे ने मृतकों के परिजनों को 10 लाख रुपए मुआवजा देने की घोषणा की है।

प्राइवेट पार्टी कोच में लगी आग

जानकारी के अनुसार धार्मिक यात्रा पर सभी लोग निकले थे। सभी यात्री उत्तर प्रदेश के थे। जानकारी के मुताबिक जिस कोच में आग लगी वो एक ‘प्राइवेट पार्टी कोच’ था। घटना पर दक्षिण रेलवे ने बयान देते हुए कहा कि 17 अगस्त को लखनऊ से चले एक प्राइवेट पार्टी कोच को 25 अगस्त को नागरकोली जंक्शन पर पुनलूर-मदुरै एक्सप्रेस में जोड़ा गया था और आज (26 अगस्त) सुबह मदुरै स्टेशन पर पहुंचा। ट्रेन से कोच को अलग करके मदुरै स्टैबलिंग लाइन पर खड़ा किया गया था। इसके बाद सुबह 5.15 बजे घटना घटी।

कोच में रखा हुआ था गैस सिलेंडर
दक्षिण रेलवे से मिली जानकारी के अनुसार डिब्बे के अंदर अवैध रूप से गैस सिलिंडर रखा हुआ था। इस वजह से उसमें आग लग गई। मदुरै की जिला कलेक्टर संगीता ने कहा कि मदुरै स्टेशन पर खड़े एक कोच में (शनिवार) सुबह आग लग गई। उत्तर प्रदेश के श्रद्धालु कोच में यात्रा कर रहे थे। उन्होंने कहा कि शनिवार सुबह कॉफी बनाते वक्त गैस जलाई गई। तभी सिलेंडर में ब्लास्ट हो गया और उसके बाद आग लग गई। हादसे के बाद कोच में फंसे 55 लोगों को निकाला गया जबकि 9 शव अभी तक बरामद किए गए हैं।

Visited 110 times, 1 visit(s) today
शेयर करें

मुख्य समाचार

Weather Update: बंगाल में भीषण गर्मी के बीच आज 3 जिलों में बदलेगा मौसम, कहां-कहां होगी बारिश ?

कोलकाता: बंगाल में लोगों को लू और गर्म हवा का सामना करना पड़ रहा है। मौसम विभाग की मानें तो गर्मी की लहर अभी कम आगे पढ़ें »

Weather Update: अगले 3 दिनों तक बढ़ेगा तापमान, फिर होगी झमाझम बारिश

कोलकाता: महानगर समेत दक्षिण बंगाल भीषण गर्मी से बेचैन है। लोगों को उमस के कारण परेशानी हो रही है। लेकिन ऐसी उमस वाली गर्मी ज्यादा आगे पढ़ें »

ऊपर