जब पुलिस अंकल ने गरीब बच्चों के लिए थाने में खोल दी लाइब्रेरी

प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करने वाले छात्रों को मिलेगी मदद

वॉटगंज थाने में डीसी पोर्ट ने किया लाइब्रेरी का उद्घाटन

 

कोलकाता : अंग्रेजी में कहावत है ‘चैरिटी बिगेंस एट होम’। इस कहावत को कोलकाता पुलिस के वॉटगंज थाने की पुलिस ने प्रासंगिक कर दिखाया है। अब तक आपने सुना होगा कि पुलिस अपराधियों को गिरफ्तार कर समाज को अपराधमुक्त रखने में अहम भूमिका निभाती है। अब यही पुलिस समाज को शिक्षित और विकसित बनाने के काम में भी लग गयी है। जी हां, इन दिनों पोर्ट डिविजन के गरीब बच्चों को शिक्षित कर उन्हें सरकारी अधिकारी बनाने के लिए डीसी पोर्ट जफर अजमल किदवई के नेतृत्व में वॉटगंज थाना प्रभारी अयन भौमिक ने एक नयी मुहिम की शुरुआत की है। इस मुहिम के तहत कोलकाता पुलिस के वॉटगंज थाने में एक लाइब्रेरी का उद्घाटन किया गया। यह लाइब्रेरी इलाके के छात्रों के लिए बनाया गया है। इस लाइब्रेरी में विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं से जुड़ी किताबें रखी गयी हैं, जहां इलाके के गरीब बच्चे आकर पढ़ाई कर सकते हैं। छात्रों के पढ़ने के लिए लाइब्रेरी के अंदर दो टेबल और 8 कुर्सियां भी रखी गयी हैं। कमरे में एयर कंडीशन मशीन भी लगायी गयी है ताकि बच्चों को पढ़ाई के लिए बेहतर वातावरण मिल सके। इस लाइब्रेरी को थाने के ग्राउंड फ्लोर के एक कमरे में तैयार किया गया है। यहां पर 2 हजार से अधिक विभिन्न विषयों की पुस्तकें रखा गयी हैं। खासतौर पर इलाके के गरीब बच्चों की पढ़ाई में मदद करने के लिए पुलिस ने इसकी शुरुआत की है। इसके जरिए पुलिस समाज में एक सकारात्मक संदेश पहुंचा रही है जिसके जरिए एक शिक्षित व स्वस्थ समाज का गठन होगा। इस लाइब्रेरी में यूपीएससी, बैंक, पीओस, एसआई व कांस्टेबल व अन्य प्रतियोगी परीक्षा से जुड़ी किताबें मौजूद हैं। छात्र शाम 4 से 9 बजे के बीच थाने की लाइब्रेरी में आकर पढ़ाई कर सकेंगे।

क्या कहना है डीसी पोर्ट का

डीसी पोर्ट जफर अजमल किदवई ने बताया कि मेडिकल, इंजीनियरिंग, डब्ल्यूबीसीएस, डब्ल्यूबी एसआई एंड कांस्टेबल, बैंक पीओ एंड बैंक क्लर्क , सीएपीएफ और एसएससी सहित अन्य प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करने वाले छात्रों की मदद के लिए इस लाइब्रेरी की शुरुआत की गयी है। खासतौर वे बच्चे जिनके पास पढ़ाई के लिए किताब और अच्छा माहौल नहीं होता उनके लिए यह लाभदायक होगा। हमने शुक्रवार को इसका उद्घाटन किया है। लाइब्रेरी में किताबें उपलब्ध हैं और छात्र जाकर उन्हें पढ़ सकते हैं।

शेयर करें

मुख्य समाचार

Weather Update: बंगाल में भीषण गर्मी के बीच आज 3 जिलों में बदलेगा मौसम, कहां-कहां होगी बारिश ?

कोलकाता: बंगाल में लोगों को लू और गर्म हवा का सामना करना पड़ रहा है। मौसम विभाग की मानें तो गर्मी की लहर अभी कम आगे पढ़ें »

Kolkata News : बड़ाबाजार में ‘हीट स्ट्रोक’ से युवक की मौत

तीन दिनों से लापता था मृतक कोलकाता : बड़ाबाजार थानांतर्गत महात्मा गांधी रोड में एक युवक की कथित तौर पर हीट स्ट्रोक से मौत हो गयी। आगे पढ़ें »

ऊपर