बेहतरीन है रेलवे की ये स्कीम, सिर्फ 20 रुपए में मिलेगा ट्रेन में खाना | Sanmarg

बेहतरीन है रेलवे की ये स्कीम, सिर्फ 20 रुपए में मिलेगा ट्रेन में खाना

नई दिल्ली: देश के 60 प्रतिशत जनसंख्या किसी न किसी रूप से ट्रेन से जरूर सरोकार रखती है। लेकिन कई लोगों को ट्रेन में मिलने वाली सुविधाओं के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं होती। यहां हम बात कर रहे हैं ट्रेन में मिलने वाले सस्ते खाने की। जी हां कुछ कंडीशन में ट्रेन में सिर्फ 20 रुपए में खाना दिया जाता है। जिसमें साउथ इंडियन से लेकर कई प्रकार के खाने शामिल हैं। डिस की बात करें तो खिचड़ी, छोले- भटूरे, खिचड़ी, छोले चावल सभी प्रकार की डिस स्कीम के तहत मिलती हैं।

क्या है नई स्कीम 
आपको बता दें कि रेलवे ने नई सुविधा लॅान्च की है। जिसमें यात्रियों को सिर्फ 20 से लेकर 50 रुपए में भरपेट खाना मिल जाएगा। पैकेट के अंदर ऑर्डर पर पाव भाजी और पूड़ी-सब्जी के अलावा दक्षिण भारतीय डिशेज भी भरोसे जाएंगे। ऐसे में लोगों का कहना है कि रेलवे के इस कदम से लंबी दूरी का सफर तय करने वाले और आर्थिक रूप से कमजोर लोगों को काफी राहत मिलेगी। बताया जा रहा है कि इसके लिए बाकायदा फूड कंपनी से समझौते पर हस्ताक्षर भी किये जाने की बात कही जा रही है।

64 रेलवे स्टेशनों का चयन किया गया है
बताया जा रहा है कि फिलहाल देशभर के कुल 64 रेलेवे स्टेशन पर सुविधा शुरू होगी। सफलता के बाद सभी स्टेशनों पर स्कीम के तहत खाने के पैकेट परोसे जाएंगे। जानकारी के मुताबिक पहले इसे 6 महीने के लिए ट्रायल के तौर पर शुरू किया जाएगा। खास बात यह है कि इस स्कीम का सबसे ज्यादा फायदा जनरल बोगी के यात्री उठा पाएंगे, क्योंकि स्टेशन पर फुड स्टॉल को जनरल बोगी के सामने ही लगाया जाएगा। ताकि यात्रियों को खाना खरीदने के लिए प्लेटफॉर्म पर काफी अधिक नहीं चलना पड़े।

Visited 67 times, 1 visit(s) today
शेयर करे
0
0

Leave a Reply

ऊपर