West bengal weather: प्रचंड गर्मी के बीच बंगाल के कई जिलों में बारिश का अलर्ट, जानें ताजा अपडेट

कोलकाता: बंगाल में अप्रैल के महीने में प्रचंड गर्मी ने लोगों का हाल बेहाल कर दिया। कई सप्ताह से बारिश की आस लगाए बैठे लोगों के लिए अच्छी खबर सामने आ रही है। दरअसल, मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक 4-5 मई के बीच दक्षिण बंगाल के कई जिलों में हल्की बारिश हो सकती है। इसके बाद 6 और 7 तारीख को भी इन जिलों में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है।

पिछले कुछ दिनों से पड़ रही भीषण गर्मी से जन-जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। तापमान 40 डिग्री सेल्सियस के पार हो गया है। गर्मी की वजह से लोग घरों से बाहर निकलने से डर रहे हैं। कई जगहों पर बिजली की समस्या से लोग परेशान हैं। कड़ी धूप और गर्मी की वजह से कई लोग बीमार हो रहे हैं।

कब, किस जिले में होगी बारिश?

4 मई 2024

मौसम विभाग की जानकारी के मुताबिक शनिवार 4 मई को उत्तर 24 परगना, दक्षिण 24 परगना और पूर्वी मेदिनीपुर जिले में गरज के साथ हल्की बारिश हो सकती है। तापमान में भले ज्यादा परिवर्तन न हो लेकिन बारिश होने से लोगों को राहत मिलेगी।

ये भी पढ़ें: WBBSE Madhyamik Result 2024: बंगाल बोर्ड ने जारी किया 10वीं का रिजल्ट, 86.31 फीसदी स्टूडेंट्स पास, टॉपर्स की लिस्ट जारी

5 मई 2024

रविवार, 5 मई को उत्तर 24 परगना, दक्षिण 24 परगना, पूर्वी मेदिनीपुर, बीरभूम, मुर्शिदाबाद और नदिया जिलों में गरज के साथ हल्की बारिश हो सकती है।

6 मई 2024

सोमवार, 6 मई को दक्षिण बंगाल के सभी जिलों में हल्की से मध्यम बारिश का अनुमान है। यानी बांकुरा, बर्दवान, बीरभूम, पुरुलिया, मुर्शिदाबाद, नदिया, पश्चिम मेदिनीपुर, पूर्वी मेदिनीपुर, झाड़ग्राम, हुगली, हावड़ा, कोलकाता, उत्तर चौबीस परगना और दक्षिण चौबीस परगना जिलों में गरज के साथ हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है।

7 मई 2024

मंगलवार 7 मई को दक्षिण बंगाल के सभी जिलों में हल्की से मध्यम बारिश का अनुमान है। इससे तापमान में थोड़ी राहत मिलने की उम्मीद है। यानी कुछ जिलों में लगभग लगातार 4 दिनों तक बारिश होने का अनुमान है। वहीं दक्षिण बंगाल के बाकी सभी जिलों में अगले हफ्ते की शुरुआत में लगातार 2 दिनों तक बारिश का अनुमान है। गर्मी से परेशान दक्षिण बंगाल के लोगों के लिए यह अच्छी खबर है।

 

 

Visited 4 times, 1 visit(s) today
शेयर करें

मुख्य समाचार

Weather Update: बंगाल में भीषण गर्मी के बीच आज 3 जिलों में बदलेगा मौसम, कहां-कहां होगी बारिश ?

कोलकाता: बंगाल में लोगों को लू और गर्म हवा का सामना करना पड़ रहा है। मौसम विभाग की मानें तो गर्मी की लहर अभी कम आगे पढ़ें »

अगर आप भी मानसिक तनाव से हैं परेशान तो, ये खबर आपके लिए….

कोलकाता : देखा जाए तो ज़्यादातर लोग जिन्हें डिप्रेशन आ घेरता है, वे किसी न किसी पर्सनल प्राब्लम के कारण ही इस रोग के घेरे आगे पढ़ें »

ऊपर