Sealdah Station: सियालदह लाइन की लोकल ट्रेनों में जल्द भीड़ होगी कम, रेलवे ने दिया अपडेट

कोलकाता: सियालदह स्टेशन से लोकल ट्रेनों में यात्रा करने वाले लोगों के लिए अच्छी खबर सामने आ रही है। सियालदह मेन और नॉर्थ ब्रांच पर जल्द ही 12 कोच वाली लोकल ट्रेनें शुरू की जाएंगी। सियालदह स्टेशन पर प्लेटफार्म नंबर 1 से 5 तक विस्तार का काम चल रहा है। पूर्व रेलवे ने जानकारी दी है कि यह काम जल्द पूरा होने वाला है। इसके बाद सियालदह डिवीजन की सभी लोकल ट्रेनें जल्द ही 12 कोच के साथ चलेंगी।

जून से चल सकती है 12 कोच वाली ट्रेनें

रेलवे के अनुसार, प्लेटफ़ॉर्म विस्तार के दौरान पहला फोकस सिग्नलिंग सिस्टम समेत अन्य चीजों पर काम करना है। इसके लिए मौजूदा विद्युत नेटवर्क को किसी भी तरह की क्षति से बचाने के लिए खास ध्यान रखना होगा। हालांकि, सिग्नल और यार्ड लेआउट परिवर्तन के लिए संबंधित ओवरहेड केबल और नॉन-इंटरलॉकिंग कार्य को पूरा करने में लगभग पूरे मई तक का समय लगेगा। इसके बाद सियालदह के प्लेटफॉर्म नंबर 1 से 5 तक की लंबाई बढ़ाने का काम शुरू होगा। उम्मीद है कि जून तक सियालदह मेन सेक्शन के सभी प्लेटफॉर्म 1 से 5 पर 12 कोच वाली लोकल ट्रेनें चलने लगेंगी।

ये भी पढ़ें: ‘हिंदुओं को गंगा नदी में नहीं बहाया तो राजनीति से संन्यास’, विधायक हुमायूं कबीर के बिगड़े बोल

सियालदह साउथ डिवीजन के लगभग सभी EMU अब 12 डिब्बे वाले हैं। सियालदह मेन यानी सियालदह-राणाघाट-कृष्णानगर सेक्शन और सियालदह नॉर्थ यानी सियालदह-बनगांव सेक्शन पर अभी भी सभी 12 कोच वाली ट्रेनें नहीं चल रही हैं। अब वह समस्या सुलझने वाली है। यदि प्रत्येक लोकल ट्रेन में 12 डिब्बे हों तो औसतन 330 से अधिक यात्री इसमें आराम से बैठ सकते हैं। साथ ही करीब 1,200 अतिरिक्त यात्री खड़े होकर यात्रा कर सकते हैं।

Visited 2 times, 1 visit(s) today
शेयर करें

मुख्य समाचार

Weather Update: बंगाल में भीषण गर्मी के बीच आज 3 जिलों में बदलेगा मौसम, कहां-कहां होगी बारिश ?

कोलकाता: बंगाल में लोगों को लू और गर्म हवा का सामना करना पड़ रहा है। मौसम विभाग की मानें तो गर्मी की लहर अभी कम आगे पढ़ें »

अगर आप भी मानसिक तनाव से हैं परेशान तो, ये खबर आपके लिए….

कोलकाता : देखा जाए तो ज़्यादातर लोग जिन्हें डिप्रेशन आ घेरता है, वे किसी न किसी पर्सनल प्राब्लम के कारण ही इस रोग के घेरे आगे पढ़ें »

ऊपर