रास चुनाव के लिये भाजपा ने उतारा ‘डमी’ उम्मीदवार, क्या है रणनीति

सन्मार्ग संवाददाता
कोलकाता : बंगाल के राज्यसभा चुनाव के लिये भाजपा ने डमी उम्मीदवार उतारा है। गुरुवार काे विधानसभा में भाजपा के राज्यसभा उम्मीदवार के तौर पर अनंत महाराज ने नामांकन किया। हालांकि एक अतिरिक्त उम्मीदवार के नामांकन का निर्णय भी भाजपा नेतृत्व ने लिया। ऐसे में अनंत महाराज के नामांकन के बाद प्रदेश भाजपा के सह उपाध्यक्ष रथींद्र बोस ने भी नामांकन जमा किया। वह भी उत्तर बंगाल के भूमिपुुत्र हैं। उन्हें भाजपा ने डमी उम्मीदवार के तौर पर उतारा है। भाजपा परिषदीय दल के सूत्रों के अनुसार, आगामी 18 जुलाई को राज्यसभा का नामांकन वापस लेने का अंतिम दिन है। उस दिन रथींद्र बोस अपना नामांकन वापस ले सकते हैं। हालां​कि भाजपा उम्मीदवार रथींद्र बोस अगर नामांकन वापस नहीं लेते हैं तो फिर चुनाव हो सकता है जबकि 18 तारीख तक नामांकन वापस ले लेने पर चुनाव नहीं होगा। 17 तारीख को नामांकन पत्र के स्क्रूटनी का दिन है। रथींद्र बोस नामांकन वापस ले लेते हैं तो 17 तारीख को ही 6 उम्मीदवारों को जीत का सर्टिफिकेट दे दिया जायेगा। अतिरिक्त जिस एक सीट पर उपचुनाव हो रहा है, उसी दिन उस उम्मीदवार को भी सर्टिफिकेट दे दिया जायेगा। इसके लिये तृणमूल ने साकेत गोखले को उम्मीदवार बनाया है। भाजपा के परिषदीय दल के नेता मनोज टिग्गा ने कहा, ‘डमी उम्मीदवार इसलिये उतारा गया है ताकि अगर किसी तरह की गड़बड़ी अनंत महारा​ज के नामांकन को लेकर हुई तो रथींद्र बोस काम आ सकते हैं।’ हालांकि चुनाव के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कुछ कहने से इनकार कर दिया। अब देखना यह है कि भाजपा के डमी उम्मीदवार नामांकन वापस लेते हैं या फिर राज्यसभा के लिये 24 तारीख को चुनाव होंगे।

Visited 42 times, 1 visit(s) today
शेयर करें

मुख्य समाचार

Weather Update: बंगाल में भीषण गर्मी के बीच आज 3 जिलों में बदलेगा मौसम, कहां-कहां होगी बारिश ?

कोलकाता: बंगाल में लोगों को लू और गर्म हवा का सामना करना पड़ रहा है। मौसम विभाग की मानें तो गर्मी की लहर अभी कम आगे पढ़ें »

अगर आप भी मानसिक तनाव से हैं परेशान तो, ये खबर आपके लिए….

कोलकाता : देखा जाए तो ज़्यादातर लोग जिन्हें डिप्रेशन आ घेरता है, वे किसी न किसी पर्सनल प्राब्लम के कारण ही इस रोग के घेरे आगे पढ़ें »

ऊपर