आप पब्लिक वाईफाई का करते हैं इस्तेमाल तो सावधान!

आपका मोबाइल और पर्सनल डाटा हो सकता है हैक
जालसाज आसानी से बैंक डिटेल्स हैक कर दे सकते हैं ठगी को अंजाम
कोलकाता पुलिस के डीसी साइबर ने ट्विट कर किया जागरूक
सन्मार्ग संवाददाता
कोलकाता : इंटरनेट आज आम लोगों की रोजमर्रा के जीवन का जरूरी अंग बन गया है। आलम यह है कि भोजन और पानी की तरह अब इंटरनेट भी बेहद जरूरी है। आज के समय में ऑनलाइन गतिविधियां बढ़ने के साथ-साथ ऑनलाइन फ्रॉड के मामले भी बढ़े हैं। दरअसल कुछ लोग अक्सर फ्री या फिर पब्लिक वाईफाई उपलब्ध होते ही, उसका पूरा फायदा लेते हैं और ऑनलाइन कई काम उस दौरान निपटा लेते हैं जो किसी खतरे से खाली नहीं है। आज के समय में रेस्टोरेंट, एयरपोर्ट, रेलवे स्टेशन समेत कई जगहों पर वाईफाई सेवा मिल जाती है। ऐसे में लोग फ्री इंटरनेट का पूरा आनंद लेते हैं। इस दौरान थोड़ी सी लापरवाही भारी पड़ सकती है। दरअसल पब्लिक वाईफाई से एक बार में कई लोग इससे कनेक्ट रहते हैं, जिसका फायदा हैकर्स उठाते हैं। कासतौर पर जब लोग वाईफाई से कनेक्ट करते हैं और ऑनलाइन ट्रांजेक्शन करते हैं तो जालसाज लोगों की पूरी इन्फॉर्मेशन चुरा लेते हैं। अब इस तरह की जालसाजी के प्रति कोलकाता पुलिस के डीसी साइबर क्राइम की ओर से लोगों को जागरूक किया जा रहा है। सोमवार को डीसी साइबर ने ट्विट कर इस तरह की जालसाजी के प्रति लोगों को जागरूक किया है।
हैक हो सकता है आपका स्मार्टफोन
पुलिस सूत्रों के अनुसार कई बार हैकर्स वाईफाई को ओपन छोड़कर इसका फायदा उठाते हैं। जैसे ही आप बिना पासवर्ड के पब्लिक वाईफाई को फोन में कनेक्ट करते हैं तो हैकर्स आपके स्मार्टफोन का मैक एड्रेस और आईपी एड्रेस राउटर में दर्ज कर लेते हैं। यही नहीं फ्री वाईफाई के ज‌र‌िए लोगों के मोबाइल व कंप्यूटर में मैलवायर व वायरस भेजकर उसे हैक कर लेते हैं। इसके बाद लोगों के द्वारा ऑनलाइन ट्रांजेक्शन पर नजर रखते हैं और उनके यूजर आईडी व पासवर्ड हासिल करने के बाद लोगों के बैंक अकाउंट से रुपये ट्रांसफर कर लेते हैं। यही नहीं हैकर्स कई बार लोगं के पर्सनल डाटा चोरी करने के बाद उसे लौटाने के एवज में रुपये भी मांगते हैं। इस तरह की ठगी से बचने के लिए पुलिस की ओर से कुछ उपाय भी बताये गए हैं।
इन बातों का रखें खास ध्यान
1. पब्लिक वाईफाई का उपयोग करते समय संवेदनशील डाटा व फाइल की शेयरिंग को बंद कर दें।
2. पब्लिक वाईफाई कनेक्ट करने से पहले ब्लूटूथ और फाइल शेयरिंग को ऑफ कर दें।
3. गलती से भी ऑटोमैटिक वाईफाई कनेक्ट न करें, बे​हतर होगा कि पब्लिक वाईफाई कनेक्ट करने से पहले चेक कर लें।
4. पब्लिक वाईफाई का उपयोग करते समय एंटी वायरस से जुड़े फायरवॉल का इस्तेमाल करें।
5. पब्लिक वाईफाई का उपयोग करते समय कभी भी किसी प्रकार का ट्रांजेक्शन न करें, क्योंकि हैकर्स आपकी निजी जानकारी हैक कर सकते हैं।

Visited 122 times, 1 visit(s) today
शेयर करें

मुख्य समाचार

Weather Update: बंगाल में भीषण गर्मी के बीच आज 3 जिलों में बदलेगा मौसम, कहां-कहां होगी बारिश ?

कोलकाता: बंगाल में लोगों को लू और गर्म हवा का सामना करना पड़ रहा है। मौसम विभाग की मानें तो गर्मी की लहर अभी कम आगे पढ़ें »

अगर आप भी मानसिक तनाव से हैं परेशान तो, ये खबर आपके लिए….

कोलकाता : देखा जाए तो ज़्यादातर लोग जिन्हें डिप्रेशन आ घेरता है, वे किसी न किसी पर्सनल प्राब्लम के कारण ही इस रोग के घेरे आगे पढ़ें »

ऊपर