
नई दिल्ली: एशिया कप का महामुकाबला शुरू हो चुका है। भारतीय टीम अपना पहला मैच पाकिस्तान के खिलाफ खेलेगी। 2 सितंबर को श्रीलंका में मैच खेला जाएगा। इससे पहले वहां के मौसम से जुड़ी निराश करने वाली अपडेट मिली है।
2 सितंबर को भारत-पाक मुकाबला
एशिया कप-2023 में भारत और पाकिस्तान के बीच 2 सितंबर को मैच खेला जाएगा। श्रीलंका के कैंडी में यह मुकाबला होगा। मैच को लेकर दोनों ही देशों के दर्शकों में काफी उत्साह है। इससे पहले कैंडी में मौसम से जुड़ी जानकारी अच्छी नहीं आ रही है। मैच के दौरान बारिश के खलल डालने की आशंका है।
बारिश बिगाड़ सकता है खेल
जानकारी के अनुसार शुक्रवार (1 सितंबर) और शनिवार (2 सितंबर) के दिन बारिश होने की संभावना है। शुक्रवार को 3 घंटे बारिश की आशंका जताई जा रही है। वहीं, मैच वाले दिन शनिवार को भी 4 घंटे तक बारिश हो सकती है। इस दौरान करीब 12.5 मिलीमीटर बारिश होने का अनुमान है। मैच के दौरान शाम 4 बजे से लेकर 6 बजे के बीच बारिश हो सकती है। इसके बाद फिर 8 बजे के करीब बारिश होने का अनुमान है। अगर रिपोर्ट के मुताबिक बारिश होती है तो इससे ने सिर्फ मैच में रूकावट आएगी जबकि D/L मेथड भी लागू हो सकता है।
दोबार फिर भिड़ सकती है दोनों टीम
बारिश के कारण अगर मुकाबला पूरे 50 ओवर का नहीं हुआ तो फैंस सबसे ज्यादा निराश होंगे। मैच न होने की स्थिति में दोनों टीमों के बीच अंक बांट लिए जाएंगे। इस मैच के अलावा लीग के दूसरे मैच में भी भारत और पाकिस्तान की टीम दोबारा भिड़ सकती है। लीग चरण में हर ग्रुप में जो दो टीमें ग्रुप पर टॉप पर रहेंगी वो सुपर-4 के लिए क्वालिफाई करेंगी। भारत और पाकिस्तान के ग्रुप में एक और टीम नेपाल है। इस ग्रुप से भारत और पाकिस्तान का सुपर-4 में जाना पक्का लग रहा है और ऐसे में फिर ये दोनों टीमें सुपर-4 में भिड़ सकती हैं।