Kolkata: सेना का मेजर बताकर करता था ठगी, BMW लेकर आर्मी हेडक्वार्टर पहुंचते ही खुली पोल

कोलकाता : खुद को सेना का मेजर बताकर एक युवक BMW कार में फोर्ट विलियम पहुंचा । गेट पर दिखाए पहचान पत्र से सेना अधिकारियों को उसपर संदेह हुआ। इसके बाद उसे पकड़कर पूछताछ करने पर उसका भेद खुल गया। बाद में सेना के अधिकारियों ने उसे मैदान थाने की पुलिस को सौंप दिया। बाद में अभियुक्त के खिलाफ प्रगति मैदान थाने में दर्ज ठगी के मामले को देखते हुए उसे वहां भेज दिया गया। ईएम बाइपास स्थित एक 5 स्टार होटल के प्रबंधन ने अभियुक्त के खिलाफ 53 हजार रुपये की ठगी की शिकायत दर्ज करायी। उक्त शिकायत पर पुलिस ने अभियुक्त को गिरफ्तार करलिया। अभियुक्त का नाम बोरादा सुधीर (24) हैं। वह आंध्र प्रदेश के विशाखापटनम का रहनेवाला है। उसके पास से सेना के कई फर्जी आईडी कार्ड सहित अन्य सामान बरामद किए गए हैं। पुलिस के अनुसार अभियुक्त फरवरी महीने में ही जेल से रिहा हुआ था। वह पहले भी ठगी के मामले में गिरफ्तार हो चुका है।

क्या है पूरा मामला ?

जानकारी के अनुसार शुक्रवार की दोपहर 1 बजे एक युवक BMW कार में सवार होकर अपने ड्राइवर के साथ फोर्ट विलियम के ईस्ट गेट पर पहुंचा। गेट पर मौजूद सुरक्षा कर्मी को उसने अपना आईडी कार्ड दिखाया जिसमें उसका नाम मेजर एमएस चौहान लिखा हुआ था। ऐसे में जब सुरक्षा कर्मी ने रजिस्टर में इंट्री करने के लिए कहा तो वह बार-बार अपना मोबाइल नंबर देने की बात कहने लगा। उसपर संदेह होने पर तुरंत सुरक्षा कर्मी ने कंट्रोल रूम को सूचना दी। इसके बाद सेना पुलिस के अधिकारियों ने उसे हिरासत में लेकर पूछताछ की। अभियुक्त ने पूछताछ के दौरान बताया कि उसका असली नाम बोरादा सुधीर है। उसे ठगी के मामले में सितंबर 2023 में ओडिशा के जेल में भेजा गया था। फरवरी 2024 को जेल से रिहा होने के बाद उसने कटक के एक नामी होटल को 6500 रुपये का चूना लगाया। इसके बाद बिना टिकट के हावड़ा स्टेशन पहुंचा। हावड़ा से टैक्सी पकड़कर वह एयरपोर्ट पहुंचा । बीच रास्ते में उसने ईएम बाइपास के नामी होटल में कमरा बुक किया। उसने एयरपोर्ट पर ही होटल से कार बुला लिया। एयरपोर्ट से वह कार में सवार होकर होटल पहुंचा। वह 14 मार्च की रात को होटल के कमरे में ठहरा रहा। इसके बाद उसने होटल से एक बीएमडब्ल्यू कार बुक की और ड्राइवर को कहा कि वह आर्मी ऑफिसर है और राष्ट्रपति के बॉडीगार्ड के तौर पर काम करता है। उसपर भरोसा कर कार के ड्राइवर ने उसे डिफेंस कोटा के जरिए उसकी बेटी का एडमिशन जादवपुर विश्वविद्यालय में कराने के लिए मदद मांगी। जादवपुर विश्वविद्यालय जाने पर उन्हें कहा गया कि फोर्ट विलियम से डिफेंस कोटा के तहत काम होता है। ऐसे में जब वह कार से फोर्ट विलियम पहुंचा तो उसका भेद खुल गया। पुलिस के अनुसार अभियुक्त एक बड़ा ठग है। उसने ईएम बाइपास स्थित एक नामी 5 स्टार होटल को 55 हजार रुपये का चूना लगाया। अभियुक्त फर्जी डिजिटल ट्रांजेक्शन के जरिए विभिन्न होटल और दुकानों को चूना लगाया गया करता था।

 

Visited 58 times, 1 visit(s) today
शेयर करें

मुख्य समाचार

Weather Update: बंगाल में भीषण गर्मी के बीच आज 3 जिलों में बदलेगा मौसम, कहां-कहां होगी बारिश ?

कोलकाता: बंगाल में लोगों को लू और गर्म हवा का सामना करना पड़ रहा है। मौसम विभाग की मानें तो गर्मी की लहर अभी कम आगे पढ़ें »

बहुमत न मिलने पर क्या है BJP का प्लान B ? गृह मंत्री अमित शाह ने दिया जवाब

नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव के बीच केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने एक बड़ा बयान दिया है। एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा है कि मुझे आगे पढ़ें »

ऊपर