गोदरेज परिवार में बंटवारे का असर शेयर बाजार में दिखा, 9 फीसदी तक गिरा

नई दिल्ली: गोदरेज परिवार में बिजनेस का बंटवारा हो गया है और 127 साल बाद हुआ ये Godrej Family Split शेयर बाजार को पसंद नहीं है। गुरुवार को शेयर बाजार में कारोबार शुरू होने के साथ ही ग्रुप की लिस्टेड कंपनियों के शेयर टूट गए। Godrej Property Share तो 9 फीसदी फिसल गया। इसके अलावा भी तमाम कंपनियों के स्टॉक्स में अचानक गिरावट देखने को मिली है।

शेयर बाजार में लिस्टेड ग्रुप की 5 कंपनियां
Stock Market में कारोबार शुरू होते ही गुरुवार को सबसे फोकस में रहने वाले गोदरेज ग्रुप की कंपनियों के शेयरों पर फैमिली बिजनेस में हुए बंटवारे का असर दिखाई दिया है। ग्रुप की 5 कंपनियां शेयर बाजार में लिस्टेड हैं, इनमें गोदरेज इंडस्ट्रीज (Godrej Industries), गोदरेज कंज्यूमर प्रोडक्ट्स (Godrej Consumer Products), गोदरेज प्रोपर्टीज (Godrej Properties), गोदरेज एग्रोवेट (Godrej Agrovet) और एस्टेक लाइफ साइंसेज (Astech Life Sciences) शामिल हैं। इनमें से तीन कंपनियों के शेयर गिरावट के साथ ही खुले।

ग्रुप की दो कंपनियों के शेयर 9% तक टूटे
ग्रुप की जिन दो कंपनियों के शेयरों में सबसे ज्यादा गिरावट देखने को मिली है। उनमें शामिल गोदरेज इंडस्ट्रीज लिमिटेड का शेयर 9 फीसदी तक टूटा। इस कंपनी का मार्केट कैपिटलाइजेशन 29740 करोड़ रुपये है और इसका शेयर (Godrej Industries Share) 970 रुपये पर ओपन होने के बाद 872.90 रुपये तक फिसल गया। इसके अलावा Godrej Properties Share भी 9 फीसदी तक टूटा। इसने 2650 रुपये के लेवल पर शुरुआत की और कुछ ही मिनटों में 2479 रुपये के लेवल पर आ गया। Godrej Group की इस कंपनी का मार्केट कैप 69180 करोड़ रुपये है। इन दो शेयरों के अलावा ग्रुप की एक और कंपनी Astec LifeSciences के शेयर में करीब 4 फीसदी की गिरावट देखने को मिली और ये 1316.95 रुपये पर ओपन होने के बाद 1227.15 रुपये तक फिसल गया।

ये भी पढ़ें: CBI in Sandeshkhali: संदेशखाली मामले में सीबीआई ने हाईकोर्ट को सौंपी रिपोर्ट, हाईकोर्ट ने राज्य से मांगी मदद

एक ओर जहां गोदरेज ग्रुप की इन तीन कंपनियों के स्टॉक शेयर बाजार खुलने के साथ ही बिखर गए, तो वहीं अन्य दो लिस्टेड कंपनियों में शामिल गोदरेज कंज्यूमर प्रोडक्ट्स लिमिटेड का शेयर मामूली बढ़त के साथ कारोबार कर रहा था. Godrej Consumer Products Share 0.50 फीसदी चढ़कर 1228.55 रुपये पर ट्रेड कर रहा था। गोदरेज का एक मात्र शेयर Godrej Agrovet का शेयर ऐसा था, जो 3 फीसदी की उछाल के साथ कारोबार कर रहा था।

बंटवारे में किसे क्या-क्या मिला?
बता दें कि मंगलवार को गोदरेज परिवार में बंटवारा हुआ।  इस बंटवारे के तहत जहां शेयर बाजार में लिस्टेड गोदरेज फर्म आदि गोदरेज (Adi Godrej) और उनके भाई नादिर गोदरेज (Nadir Godrej) के हिस्से में आई हैं, तो वहीं ग्रुप की नॉन-लिस्टेड कंपनियां चचेरे भाई जमशेद और उनकी बहन स्मिता को मिला है। गोदरेज ग्रुप की टोटल वैल्यू करीब 2.34 लाख करोड़ रुपये है। बंटवारे के बाद नादिर गोदरेज ने कहा कि Godrej की स्थापना 1897 में भारत के लिए आर्थिक स्वतंत्रता के निर्माण में मदद करने के लिए की गई थी। हम कारोबार पर फोकस करने के साथ इस विरासत को आगे बढ़ाने के लिए तत्पर हैं।

 

Visited 5 times, 1 visit(s) today
शेयर करें

मुख्य समाचार

Weather Update: बंगाल में भीषण गर्मी के बीच आज 3 जिलों में बदलेगा मौसम, कहां-कहां होगी बारिश ?

कोलकाता: बंगाल में लोगों को लू और गर्म हवा का सामना करना पड़ रहा है। मौसम विभाग की मानें तो गर्मी की लहर अभी कम आगे पढ़ें »

Lok Sabha Elections 2024: संपत्ति है सिर्फ 2 रुपए की और लड़ रहे लोकसभा चुनाव, जानिए कौन हैं ये गरीब उम्मीदवार

नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव में अब पांचवें चरण के मतदान की तैयारी चल रही है। पांचवें चरण में 8 राज्यों की 49 सीटों पर वोट आगे पढ़ें »

ऊपर