Raju Jha murder case में पुलिस ने को मिले अहम सुराग

बर्दवान : दुर्गापुर (Durgapur) के कोयला कारोबारी राजू झा की हत्या में झारखंड के अपराधियों का हाथ हैं इसका पुख्ता प्रमाण बर्दवान पुलिस (Burdwan Police) को मिला है। पुलिस सूत्रों के अनुसार जिस नीली कार (blue car)में बैठक कर अपराधियों ने हत्या की वारदात को अंजाम दिया। उस गाड़ी को एक अप्रैल की सुबह 3.56 मिनट पर झारखंड में प्रवेश करते देखा गया था। इस हत्याकांड की जांच कर रहे पुलिस अधिकारियों को एक सीसीटीवी का फुटेज बरामद हुआ है जिसमें उस नीले रंग की कार को झारखंड में जाते देखा गया है। उस कार को पुनः दोपहर 1.33 बजे बंदाल की सीमा में उसे प्रवेश करते देखा गया है। उसी कार को हत्यावाली शाम 6.31 बजे बांसकोपा के टोल प्लाजा (Toll Plaza) से गुजरते देखा गया। इससे स्पष्ट हो गया है कि झारखंड से अपराधियों को लेकर वह कार दोपहर बंगाल में आयी।
सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है पुलिस
पुलिस सीसीटीवी फुटेज (CCTV FOOTAGE) को खंगाल कर यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि उसमें बैठे लोगों की कहीं कोई तस्वीर आयी हो तो उसका जांच में उपयोग किया जाके। हालांकि पुलिस सूत्रों का दावा है कि दो अपराधियों के स्केच बनाये गये हैं पर जांच प्रभावित न हो इसी को ध्यान में रखते हुए उसे सार्वजनीक नहीं किया गया है। वहीं दूसरी ओर इस हत्याकांड की जांच में फॉरेंसिक टीम के अधिकारी भी लगे हुए हैं। फॉरेंसिक विभाग के टीम के सदस्यों ने जांच के दौरान जिस फॉर्च्यूनर कार में राजू झा की हत्या हुई थी उस कार में से गोली के 13 खोखे बरामद की थी। हत्यारों की तैयारी ऐसी थी की राजू झा किसी भी हाल में बचने न पाये। फिलहाल पुलिस के लिए इस मामले को जल्द से जल्द सुलझाने का दबाव भी बढ़ रहा है।

 

Visited 173 times, 1 visit(s) today
शेयर करें

मुख्य समाचार

Weather Update: बंगाल में भीषण गर्मी के बीच आज 3 जिलों में बदलेगा मौसम, कहां-कहां होगी बारिश ?

कोलकाता: बंगाल में लोगों को लू और गर्म हवा का सामना करना पड़ रहा है। मौसम विभाग की मानें तो गर्मी की लहर अभी कम आगे पढ़ें »

Weather Update: अगले 3 दिनों तक बढ़ेगा तापमान, फिर होगी झमाझम बारिश

कोलकाता: महानगर समेत दक्षिण बंगाल भीषण गर्मी से बेचैन है। लोगों को उमस के कारण परेशानी हो रही है। लेकिन ऐसी उमस वाली गर्मी ज्यादा आगे पढ़ें »

ऊपर