Amit Shah in Bengal : इस दिन बंगाल आ सकते हैं शाह | Sanmarg

Amit Shah in Bengal : इस दिन बंगाल आ सकते हैं शाह

कोलकाता : आज यानी रविवार काे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जलपाईगुड़ी में सभा को संबोधित करेंगे। वहीं अब पश्चिम बंगाल के चुनाव प्रचार में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भी आ रहे हैं। भाजपा सूत्रों के अनुसार, आगामी 10 तारीख को शाह उत्तर बंगाल से पश्चिम बंगाल में चुनाव प्रचार की शुरुआत कर सकते हैं। बालुरघाट के भाजपा उम्मीदवार सुकांत मजूमदार के समर्थन में अमित शाह चुनाव प्रचार कर सकते हैं। यहां उल्लेखनीय है कि गत 2019 के लाेकसभा चुनाव में भाजपा ने बालुरघाट पर जीत हासिल की थी। इस बीच, प्रधानमंत्री नरेंद्र माेदी राज्य में चुनाव प्रचार की शुरुआत कर चुके हैं। सिलीगुड़ी, कूचबिहार में अलग-अलग सभाएं कर भाजपा उम्मीदवारों के समर्थन में पीएम मोदी चुनाव प्रचार कर चुके हैं। अब बताया जा रहा है कि अगले सप्ताह बुधवार को बालुरघाट से अमित शाह राज्य में चुनाव प्रचार करेंगे। वहीं 12 तारीख काे पीएम फिर बंगाल आयेंगे। यहां उल्लेखनीय है कि चुनाव की घोषणा से काफी पहले ही अमित शाह एक बार राज्य में आकर लोकसभा चुनाव में जीत का टार्गेट तय कर गये थे। उन्होंने कहा था कि 42में से 35 सीटें भाजपा को जीतनी होंगी। गत लोकसभा चुनाव में भाजपा को 18 सीटें मिली थीं। अब देखना यह है कि भाजपा पिछली बार की जीत का सिलसिला बरकरार रखती है या फिर सीटों की संख्या में उतार-चढ़ाव होगा।

 

Visited 87 times, 1 visit(s) today
शेयर करे
0
0

Leave a Reply

ऊपर