बंगाल से बजेगा लोकसभा चुनाव का बिगुल, शुक्रवार को आएंगे पीएम मोदी

कोलकाता: लोकसभा चुनाव की घोषणा बहुत जल्द होने की संभावना है। उससे पहले कई पार्टियां चुनाव की तैयारी में लग चुकी है। बंगाल में बीते दो महीने से संदेशखाली का मुद्दा जोर-शोर से चल रहा है। इसी बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिनों के बंगाल के दौरे पर आ रहे हैं। शुक्रवार(1 मार्च) को पीएम मोदी पश्चिम बंगाल के आरामबाग पहुंचेंगे। इस दौरान पीएम प्रधानमंत्री मोदी बंगाल को कई सौगात देंगे। दो दिनों में वह बंगाल के आरामबाग-कृष्णानगर में कई परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे। बता दें कि 6 मार्च को भी प्रधानमंत्री मोदी का बारासात में एक विशाल रैली को भी संबोधन करने का कार्यक्रम है, जिसमें संदेशखाली की पीड़िताओं के भी प्रधानमंत्री से मिलने की खबर है।

प्रधानमंत्री मोदी का कार्यक्रम की डिटेल

सूत्रों के मुताबिक, प्रधानमंत्री शुक्रवार को झारखंड से बंगाल पहुंचेंगे। इसके बाद वे हुगली जिले के आरामबाग जाएंगे। सबसे पहले वह आरामबाग में एक आधिकारिक समारोह में हिस्सा लेंगे। यहां कई परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन होंगे। फिर सड़क मार्ग से वह आरामबाग के कालीपुर मैदान जाएंगे। यहां जनसभा को संबोधित करेंगे। इसके बाद वे राजभवन में रात्रि विश्राम करेंगे। सूत्रों के मुताबिक, अगले दिन यानी शनिवार को प्रधानमंत्री का कृष्णानगर में दूसरा कार्यक्रम है। प्रधानमंत्री हेलीकॉप्टर से कृष्णानगर जाएंगे। यहां पर कई परियजनाओं के शिलान्यास और उद्घाटन के बाद पीएम मोदी की जनसभा होगी।

PM के दौरे को लेकर ट्रैफिक में होगा बदलाव

पीएम के दौरे को लेकर कोलकाता में ट्रैफिक रूट में बदलाव होगा। यातायात पर कई प्रतिबंध लगेंगे। पीएम की यात्रा समाप्त होने तक 1 मार्च और 2 मार्च को दोपहर 3 बजे से शाम 7.30 बजे के बीच माल वाहनों की आवाजाही प्रतिबंधित रहेगी। 1 मार्च को सुबह 6 बजे से 2 मार्च को रात 10 बजे तक राजभवन और उसके आसपास भारी मालवाहक वाहनों को चलने की अनुमति नहीं होगी। पीएम के कार्यक्रम के अनुसार, जब भी आवश्यक समझा जाए, ड्यूटी पर मौजूद ट्रैफिक पुलिस द्वारा किसी भी मुख्य सड़क से ट्रैफिक को डायवर्ट किया जा सकता है।

 

ये भी पढ़ें: 1993 सीरियल बम ब्लास्ट केस: कौन है आतंकी अब्दुल करीम टुंडा, जो सबूतों के अभाव में हुआ बरी

Visited 60 times, 1 visit(s) today
शेयर करें

मुख्य समाचार

Weather Update: बंगाल में भीषण गर्मी के बीच आज 3 जिलों में बदलेगा मौसम, कहां-कहां होगी बारिश ?

कोलकाता: बंगाल में लोगों को लू और गर्म हवा का सामना करना पड़ रहा है। मौसम विभाग की मानें तो गर्मी की लहर अभी कम आगे पढ़ें »

मिड-स्मॉल कैप में शानदार तेजी के साथ बंद हुआ शेयर बाजार

नई दिल्ली: शुरुआती गिरावट के बाद भारतीय शेयर बाजार शानदार तेजी के साथ बंद हुआ है। मिडकैप स्टॉक्स में भारी खरीदारी के चलते निफ्टी का आगे पढ़ें »

ऊपर