Weekly Horoscope : जानें कैसा रहेगा आपका यह सप्ताह

Fallback Image

दिनांक 9 से 15 जुलाई 2023 तक
डॉ. मंगल त्रिपाठी
ग्रह संचरण- सूर्य, मिथुन में, बुध कर्क में, शुक्र और मंगल सिंह में, केतु तुला में, प्लूटो मकर में, शनि कुंभ में, नेपच्यून मीन में, गुरु, राहु और हर्शल मेष में एवं चंद्रमा 10/07 को घं. 18/59 से मेष में, 12/07 को घं. 25/58 से वृष में 15/07 को घं. 11/22 से मिथुन में संचरण करेंगे।
व्रत त्योहार- 09/07 को भानु सप्तमी पर्व, शीतला सप्तमी, 10/07 को कालाष्टमी, श्रावण सोमवार व्रत 11/07 को भौमव्रत, 13/07 को कामदा एकादशी व्रत सबका 15/07 को शनि प्रदोष व्रत मास शिवरात्रि व्रत।
मेष- अगर शांत मस्तिष्क से व्यक्तिगत या कर्मक्षेत्र में उठ रही समस्या पर विचार करते हुए समाधान खोजा जाय तो अवश्य सफलता मिलेगी। स्वास्थ्य को प्राथमिकता देना उचित होगा। काम के अनुसार ही आर्थिक लाभ की आशा करनी चाहिए, न कि शीघ्र लाभ कराने वाले रास्ते पर चलना। सहयोग मिल सकता है। दिनांक 9 को हैरानी, 10 को खर्च, 11 को सुधार, 12 को प्रगति, 13 को लाभ, 14 को सुख, 15 को मेल-मिलाप। मेष लग्न के लिए सप्ताह आर्थिक प्रगति का हो सकता है। शुभ दिन 12 से 14 जुलाई एवं शुभांक 4, 5, 9।
वृष- यदि कर्मक्षेत्र के सहयोगियों से व्यवहार बनाये रखा जाय तो आने वाली किसी समस्या का समाधान हो सकता है। व्यर्थ के खर्चे या किसी अन्य प्रकार की आदत के द्वारा आर्थिक तनाव भोगने की संभावना बनी रहेगी। घर- गृहस्थी को लेकर भी परेशानी बढ़ सकती है, जिसे आसानी से सुलझा पाना संभव होगा। दिनांक 9 को मनोरंजन, 10 को प्रगति, 11 को परेशानी, 12 को खर्च, 13 को समाधान, 14 को लाभ, 15 को सुविधा। वृष लग्न के लिए सप्ताह मिलाजुला परिणाम देगा। शुभ दिन 9, 10 और 14 जुलाई एवं शुभांक 4, 6, 9।
मिथुन- कर्मक्षेत्र की सफलता और अच्छी आय कहीं गलत निर्णय के चलते समस्या में न पड़ जाय, इसका ध्यान रखना उचित होगा। कोर्ट-कचहरी या प्रशासनिक व्यक्तियों के चलते तनाव भोगना पड़ सकता है। हर समय सावधानीपूर्वक कदम उठाना और इष्ट- मित्र की आकांक्षाओं का सम्मान करना आवश्यक होगा। दिनांक 9 को खानपान, 10 को सुख, 11 को लाभ, 12 को सुविधा, 13 को चिंता, 14 को खर्च, 15 को समाधान। मिथुन लग्न के लिए सप्ताह लाभप्रद हो सकता है। शुभ दिन 9 से 11 जुलाई एवं शुभांक 2, 4, 5।
कर्क- भाई- बहनों के संबंध को लेकर चिंता बढ़ने की संभावना है। किसी पुरानी कानूनी समस्या का अचानक सामना करना पड़ सकता है। कर्मक्षेत्र में तेज दिमाग और आर्थिक क्षेत्र में सधा हुआ कदम किसी बड़ी समस्या से रक्षा कर सकता है। रुक-रुक कर चलते हुए ही यात्रा जारी रहेगी, इसलिए चलते रहना चाहिए।​ दिनांक 9 को मनोरंजन, 10 को लाभ, 11 को आनंद, 12 को सुविधा, 13 को प्रगति, 14 को सुख, 15 को खर्च। कर्क लग्न के लिए सप्ताह शुभचिंतकों की राय में रहने का होगा। शुभ दिन 10 से 12 जुलाई एवं शुभांक 1, 5, 7।
सिंह- किसी कानूनी विवाद को यदि तुरंत न सुलझाया गया तो आने वाले दिनाें के लिए समस्या बढ़ सकती है। आर्थिक स्थिति सामान्य गति से चलती रहेगी और खर्च भी अपनी सामान्य गति से ही चलता रहेगा। निर्णय की सफाई भविष्य का निर्धारण करने में सफल भूमिका निभा सकती है। मौसमी प्रभाव से बचे रहें। दिनांक 9 को थकान, 10 को रुकावट, 11 को सुधार, 12 को प्रगति, 13 को लाभ, 14 को सुख, 15 को खानपान। सिंह लग्न के लिए सप्ताह सुखद हो सकता है। शुभ दिन 12 से 14 जुलाई एवं शुभांक 2, 5, 8।
कन्या- आर्थिक दृष्टि से सब कुछ ठीक चलता रहे, इसका समाधान सोचते रहना चाहिए। किये गये प्रयास का परिणाम आने में विलंब होना संभव है, इसलिए सोच समझकर वादे करें या दूसरों के वादों पर निर्भर न रहें। अभी कोई बड़ा खर्च कुछ दिनों के लिए टालना आर्थिक स्वास्थ्य के लिए अच्छा रहेगा। मन को शांत रखें। दिनांक 9 को मेल-मिलाप, 10 को सुख, 11 को परेशानी, 12 को थकान, 13 को सुधार, 14 को लाभ, 15 को प्रगति। कन्या लग्न के लिए सप्ताह खर्च पर ध्यान रखने का होगा। शुभ दिन 9, 10 और 14 जुलाई एवं शुभांक 3, 7, 9।
तुला- आर्थिक स्थिति किसी बकाये रकम के आ जाने से सुधार की ओर चलती रहेगी। कर्मक्षेत्र में सही निर्णय करने से प्रगति की आशा की जा सकती है। हर कदम विधि सम्मत हो, इसका ध्यान रखना आवश्यक होगा। घर-गृहस्थी के मामले या नये साथ-संगी के प्रति अधिक विश्वास वैसा परिणाम न देगा जैसा सोचा गया होगा। दिनांक 9 को खानपान, 10 को लाभ, 11 को प्रसन्नता, 12 को प्रगति, 13 को परेशानी, 14 को रुकावट, 15 को सुधार। तुला लग्न के लिए सप्ताह लाभदायक सिद्ध हो सकता है। शुभ दिन 9 से 11 जुलाई एवं शुभांक 4, 6, 8।
वृश्चिक- व्यर्थ के विवाद और कल्पना पर आधारित योजना परेशानी का कारण बन सकती है। कर्मक्षेत्र में उतार-चढ़ाव लगे रहने की संभावना है और विरोधियों द्वारा कोई नयी चाल चली जा सकती है, इसलिए हर तरफ चौकन्ना रहना उचित होगा। घर-गृहस्थी के प्रति भी सावधानीपूर्वक व्यवहार करना उचित होगा। दिनांक 9 को मनोरंजन, 10 को प्रगति, 11 को सुख, 12 को लाभ, 13 को सहयोग, 14 को सामान्य, 15 को हैरानी। वृश्चिक लग्न के लिए सप्ताह कर्मव्यस्तता का होगा। शुभ दिन 10 से 12 जुलाई एवं शुभांक 3, 7, 9।
धनु- किसी आवश्यक विषय में निर्णय लेना कठिन होने पर शुभचिंतकों की राय लेना उचित होगा। अन्यथा नयी समस्या का सामना करना पड़ सकता है। सहयोगियों एवं मित्रों में विश्वास बनाये रखना उचित होगा। किसी विशेष आत्मीय द्वारा चिंता पैदा की जा सकती है, इसके लिए सतर्कता से प्रस्तुत रहना होगा। दिनांक 9 को परेशानी, 10 को चिंता, 11 को सुधार, 12 को प्रगति, 13 को सुख, 14 को सुविधा, 15 को विश्राम। धनु लग्न के लिए सप्ताह प्रगतिकारक हो सकता है। शुभ दिन 12 से 14 जुलाई एवं शुभांक 1, 4, 6।
मकर-अच्छी आर्थिक स्थिति रहने पर भी कोई न कोई आर्थिक समस्या ही अचानक परेशानी का कारण बन सकती है। यदि भूमि संबंधी क्रय-विक्रय का अवसर आ जाय तो सतर्कता आवश्यक होगी। किसी कानूनी विषय का उत्साहजनक समाधान मिल सकता है। किसी पुराने संबंध से चिंता हो सकती है। दिनांक 9 को खानपान, 10 को प्रगति, 11 को तनाव, 12 को चिंता, 13 को समाधान, 14 को लाभ, 15 को सुख। मकर लग्न के लिए सप्ताह प्रगतिकारक रहने की आशा है। शुभ दिन 9, 10 और 14 जुलाई एवं शुभांक 3, 6, 8।
कुंभ- आर्थिक स्थिति में उतार-चढ़ाव के रहते हुए भी मन की एकाग्रता शांति से काम करती रहेगी और उत्साह बढ़ता रहेगा। विरोधियों की चेष्टा व्यर्थ होती रहेगी, किन्तु उत्तेजित निर्णय हानिप्रद सिद्ध हो सकता है। अच्छा स्वास्थ्य, अच्छा विचार और अच्छी संगति निरंतर सहायक बनी रह सकती है। दिनांक 9 को विश्राम, 10 को लाभ, 11 को प्रगति, 12 को सुख, 13 को चिंता, 14 को परेशानी, 15 को सुधार। कुंभ लग्न के लिए सप्ताह अच्छा परिणाम दे सकता है। शुभ दिन 10 से 12 जुलाई एवं शुभांक 2, 6, 8।
मीन- पहले की तरह ही आय-व्यय में असंतुलन आर्थिक चिंता बढ़ा सकती है, किन्तु अगर किसी वाद-विवाद में संपत्ति फंसी हुई हो तो उसका निराकरण भी हो सकता है। सामान्य वयवहार में संयत बने रहना कठिन से कठिन उलझन दूर कर सकता है। यदि ऋण लेने की योजना बन रही हो तो इसमें प्रगति संभव है। दिनांक 9 को खानपान, 10 को सुख, 11 को लाभ, 12 को प्रगति, 13 को सहयोग, 14 को सामान्य, 15 को चिंता। मीन लग्न के लिए सप्ताह सोच समझकर चलने का होगा। शुभ दिन 11 से 13 जुलाई एवं शुभांक 2, 4, 8।

Visited 142 times, 1 visit(s) today
शेयर करें

मुख्य समाचार

Weather Update: बंगाल में भीषण गर्मी के बीच आज 3 जिलों में बदलेगा मौसम, कहां-कहां होगी बारिश ?

कोलकाता: बंगाल में लोगों को लू और गर्म हवा का सामना करना पड़ रहा है। मौसम विभाग की मानें तो गर्मी की लहर अभी कम आगे पढ़ें »

संदेशखाली में CBI ने बनाया कैंप, शाहजहां शेख के गुर्गों की बढ़ेगी मुश्किलें

कोलकाता: संदेशखाली मामले में CBI की टीम बहुत जल्द बड़ा एक्शन ले सकती है। दरअसल, CBI की एक टीम ने संदेशखाली में जमीन हड़पने और यौन आगे पढ़ें »

ऊपर