Year ended 2023: ये दो मैच जिसे भूल नहीं पायेंगे क्रिकेट के दीवाने

नई दिल्ली:  भारतीय क्रिकेट टीम के लिए  2023 काफी यादगार रहा । इस साल फैंस को कई बड़े मुकाबले में खुशी मिली। टीम इंडिया ने इस साल भी क्रिकेट पर अपना दबदबा बनाए रखा। वह तीनों ही फॉर्मेट में नंबर-1 बनी। लेकिन इसी बीच दो मौके ऐसे भी आए जब टीम के साथ-साथ हर एक भारतीय क्रिकेट फैंस का दिल टूट गया। इस साल भारत को दो 2 ऐसे बड़े मैचों में हार का सामना करना पड़ा जिन्हें भूलना आसान नहीं है।

WTC फाइनल में मिली हार

जून में भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मैच खेला था। इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 469 रन बनाए थे। ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी के जवाब में भारतीय टीम 296 रन ही बना सकी थी। ऑस्ट्रेलिया ने दूसरी पारी आठ विकेट पर 270 रन पर घोषित करके भारत को 444 रन का लक्ष्य दिया था। लेकिन भारतीय टीम इस पारी में 234 रन पर सिमट गई थी और उसे लगातार दूसरी बार वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में हार मिली। इससे पहले साल 2021 न्यूजीलैंड ने भारत को हराया था।

विश्वकप फाइनल में भी ऑस्ट्रेलिया ने हराया

विश्वकप 2023 में टीम इंडिया ने शानदार प्रदर्शन किया था। टीम लगातार 10 मैच जीतकर टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंची थी। इस मैच में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारतीय टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में केवल 240 रन बना पाई थी। ऑस्ट्रेलिया ने 43 ओवर में ही लक्ष्य हासिल कर दिया और दूसरी बार भारत के ट्रॉफी जीतने के सपनों पर पानी फेर दिया।

 

Visited 76 times, 1 visit(s) today
शेयर करें

मुख्य समाचार

Weather Update: बंगाल में भीषण गर्मी के बीच आज 3 जिलों में बदलेगा मौसम, कहां-कहां होगी बारिश ?

कोलकाता: बंगाल में लोगों को लू और गर्म हवा का सामना करना पड़ रहा है। मौसम विभाग की मानें तो गर्मी की लहर अभी कम आगे पढ़ें »

BJP नेता अभिजीत गंगोपाध्याय के खिलाफ चुनाव आयोग पहुंची TMC, जानें क्या है मामला?

कोलकाता: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के बयान पर पलटवार करने के बाद BJP नेता अभिजीत गंगोपाध्याय की मुश्किलें बढ़ सकती है। कोलकाता हाईकोर्ट आगे पढ़ें »

ऊपर