रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया हुई शुरू
कोलकाता : माध्यमिक शिक्षा बोर्ड कक्षा 9 की रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू करने जा रहा है। इसे लेकर बोर्ड द्वारा स्कूल और छात्र-छात्राओं के लिए दिशा-निर्देश जारी किए गये हैं। बोर्ड द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरते समय यह खास ध्यान रखना होगा कि किसी भी नाम के आगे, श्री, श्रीमती, मिस्टर, मिसेज, मिस या मास्टर का इस्तेमाल निषेध है। यदि ऐसा होता है तो बोर्ड की ओर से फॉर्म स्वीकार नहीं किया जाएगा। इसके अलावा बोर्ड ने सख्ती से कहा कि रजिस्ट्रेशन करने वाले छात्र-छात्राएं माध्यमिक बोर्ड में रजिस्ट्रेशन करने के बाद किसी अन्य बोर्ड में आवेदन नहीं कर सकते हैं। इसके अलावा अन्य बोर्ड में रजिस्ट्रेशन करने के बाद माध्यमिक बोर्ड में रजिस्ट्रेशन नहीं करा सकते। यदि ऐसा करते हुए पाया गया तो उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा सकती है। बता दें कि कक्षा 9 के रजिस्ट्रेशन के लिए पश्चिम बंगाल माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ऑनलाइन प्रक्रिया शुरू करने जा रहा है। वर्ष 2024 में जो छात्र 9वीं कक्षा में प्रवेश करने वाले हैं उन्हें ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करना होगा। इसके लिए बोर्ड की ओर से ऑनलाइन पोर्टल की शुरुआत की गई है। यह पोर्टल 15 जुलाई सुबह 11 बजे से लेकर 31 अगस्त रात 12 बजे तक चालू रहेगा।