कोलकाता : जन्माष्टमी का पर्व पूरे भारत में हर साल भाद्रपद महीने की अष्टमी तिथि को बड़े ही धूम-धाम के साथ मनाया जाता है। इस दिन लोग व्रत रखते हैं, अपने घरों को सजाते हैं, और भगवान को अर्पित करने के लिए स्वादिष्ट व्यंजन तैयार करते हैं। इस दिन के सभी अनुष्ठानों का पालन करते हैं। हालांकि, भारत में दो जगहें ऐसी हैं, जहां यह त्योहार बेजोड़ उत्साह और भव्यता के साथ मनाया जाता है। वे हैं मथुरा और वृंदावन, पहला भगवान कृष्ण का जन्मस्थान है जबकि दूसरा वह स्थान है जहां उन्होंने अपना बचपन बिताया था। इन स्थानों पर होने वाले उत्सव अनोखे होते हैं और दुनिया भर से लोग अनुष्ठानों और कार्यक्रमों को देखने और समारोहों में भाग लेने के लिए इकट्ठा होते हैं। ज्यादातर भक्त दिन भर वृंदावन में कार्यक्रम और उत्सव देखते हैं और शाम को भगवान के जन्म का जश्न मनाने के लिए मथुरा जाते हैं। ऐसे में आप भी इस साल कृष्णाष्टमी मनाने मथुरा जाने वाले हैं, तो इससे पहले यहां मुख्य कार्यक्रम महाभिषेक का पूरा शेड्यूल जान लें ताकि आपको वहां आपको कोई परेशानी न हों। हिंदू पंचांग के अनुसार, भाद्रपद माह के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि की शुरुआत 25 अगस्त, 2024 दिन रविवार को रात 03 बजकर 39 मिनट पर होगी और समापन 26 अगस्त, 2024 दिन सोमवार को रात 2 बजकर 19 मिनट पर होगा। इस आधार पर जन्माष्टमी 26 अगस्त को मनाई जाएगी।
Krishna Janmashtami 2024: जन्माष्टमी के दिन ऐसे करें लड्डू गोपाल का श्रृंगार…बरसेगी प्रभु की अपार कृपया
Visited 131 times, 1 visit(s) today