जस्टिन बीबर बने पिता, घर आया नन्हा मेहमान… | Sanmarg

जस्टिन बीबर बने पिता, घर आया नन्हा मेहमान…

लॉस एंजिलिस: जस्टिन बीबर की पत्नी हैली बीबर ने बेटे को जन्म दिया है। दंपति ने शनिवार को यह जानकारी दी। जस्टिन (30) ने सोशल मीडिया मंच ‘इंस्टाग्राम’ पर एक पोस्ट में बेटे जैक ब्लूज बीबर के जन्म की जानकारी साझा की। पोस्ट की गई तस्वीर में हैली का हाथ और नवजात शिशु का पैर दिखाई दे रहा है। हैली (27) ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर पोस्ट को फिर से साझा किया। जस्टिन, ‘लव मी’, ”सॉरी’, ‘यमी’ और ‘पीचेज़’ जैसे गानों के लिए जाने जाते हैं, जबकि हैली एक मॉडल हैं। जस्टिन और हैली 2018 में शादी के बंधन में बंधे थे।

Visited 82 times, 1 visit(s) today
शेयर करे
1
0

Leave a Reply

ऊपर