Mandarmani Incident : मंदारमणि में नहाने गये 2 दोस्तों की … | Sanmarg

Mandarmani Incident : मंदारमणि में नहाने गये 2 दोस्तों की …

कोलकाता : 6 दोस्त मंदारमणि की यात्रा पर गए थे। सभी लोग समुद्र में स्नान करने गये। तभी 2 लोगों की डूबने से मौत हो गई। एक अभी भी लापता है। उसकी तलाश जारी है। यात्रा-प्रेमी बंगाली को जब दो दिन की छुट्टी मिलती है तो वह समुद्र तट पर पहुंच जाता है। दीघा-मंदारमणि आसपास के अधिकांश स्थलों की पसंदीदा सूची में है। वीकडेज के दौरान भी, समुद्र तट पर भीड़ होती है। इसी दौरान तीन दोस्त समुद्र में नहाते वक्त डूब गए। दो शव बरामद किये गये हैं। अभी भी एक की तलाश जारी है। 6 दोस्त सोमवार को बर्दवान के दुर्गापुर से मंदारमणि गए थे। आज सुबह कई लोगों ने उन्हें काफी दूर समुद्र में जाते देखा। लहरों के झटके से सभी 6 लोग डूबने लगे। इसकी भनक लगते ही बचाव कार्य शुरू कर दिया गया। 5 लोगों को गोताखोरों ने किसी तरह बचा लिया। उन्हें तुरंत अस्पताल भेजा गया, वहां डॉक्टरों ने 2 को मृत घोषित कर दिया। इनमें से एक की तलाश अभी भी जारी है।

 

Visited 519 times, 1 visit(s) today
शेयर करे
0
0

Leave a Reply

ऊपर