कोलकाता: बंगाल में चल रहे बंद के दौरान बीजेपी कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन को और तेज़ कर दिया है। श्याम बाजार मेट्रो स्टेशन पर पहुंचे कार्यकर्ताओं ने स्टेशन को बंद कराने की कोशिश की, जिसके बाद पुलिस ने उन्हें हटाने का प्रयास किया। इस बीच, कोलकाता के आरजी कर कॉलेज और अस्पताल में एक प्रशिक्षु डॉक्टर के बलात्कार और हत्या के खिलाफ मंगलवार को हुए ‘नबन्ना अभियान’ मार्च के दौरान हावड़ा ब्रिज पर स्थिति बेकाबू हो गई। प्रदर्शनकारी जबरन बैरिकेड तोड़ने लगे, जिससे तनाव और बढ़ गया। एक प्रदर्शनकारी ने बताया कि “हम यहां तोड़फोड़ करने नहीं आए हैं, बल्कि न्याय की मांग कर रहे हैं। यह ममता की पुलिस है, जो सच को छिपाने की कोशिश कर रही है।”
Visited 107 times, 1 visit(s) today