Hariyali Teej पर घर में करें मेकअप, पार्लर से भी ज्यादा आएगा ग्लो | Sanmarg

Hariyali Teej पर घर में करें मेकअप, पार्लर से भी ज्यादा आएगा ग्लो

कोलकाता : हरियाली तीज के आने से पहले ही महिलाओं की खिलखिलाहट ये बता देती है कि इस बार वो पिछले साल से भी ज्यादा जोश में हैं और सबसे सुंदर दिखने वाली हैं। आपने भी अभी से सोच लिया होगा कि किस कलर की साड़ी पहनने वाली हैं, उसके साथ चुड़ी और जूलरी कैसी पहनने वाली हैं। लेकिन आपके बालों और मेकअप का क्या? इन्हीं से तो पूरे लुक में जान आती है।
हम चाहते हैं कि आप इस हरियाली तीज पर इतनी ज्यादा सुंदर दिखें कि नई नवेली दुल्हन भी आपके आगे फीकी पड़ जाए। चटक मेकअप तो हर औरत करती है, लेकिन हम आपको इस बार ऐसी सादगी से तैयार करेंगे कि आपका अंदाज पतिदेव को भी भा जाएगा।
चेहरे को न बनाएं सफेद
अक्सर देखा जाता है कि महिलाएं ज्यादा सुंदर दिखने के चक्कर में चेहरे पर ज्यादा फाउंडेशन और क्रीम लगा लेती हैं। लेकिन ये ही आपकी सबसे बड़ी भूल है। इसलिए इस तीज आप अपने मेकअप को लाइट रखें और चेहरे पर 2 डॉट जितना ही फाउंडेशन लगाएं। साथ ही अपनी स्किन टोन के हिसाब से ही प्रोडक्ट का शेड चुनें।
आई मेकअप को रखें लाइट
अगर आप अपनी साड़ी से मैच करते आई शैडो का इस्तेमाल करती हैं तो फिर ये आपकी सबसे बड़ी गलती है। आप अपने लुक को सिंपल और अट्रैक्टिव बनाने के लिए लाइट आई शैडो अप्लाई करें। जैसे कुछ कलर की साड़ियों में लाइट पिंक कलर के शेड को कुछ में ब्राउन कलर के शेड को अप्लाइ करें। साथ ही लाइट आई शैडो के साथ आई लाइनर और मस्कारा लगाना ना भूलें। ये आपकी आंखों की खूबसूरती को बढ़ाने का काम करेंगे।
हेयर स्टाइल को रखें कम्फर्टेबल
तीज की पूजा में कई कामों के बीच बालों को संभालना बहुत ही ज्यादा मुश्किल हो होता है। ऐसे अगर आप बालों को खुला रखेंगी तो गर्मी में पसीने से और भी दिक्कत हो सकती है। इसलिए साड़ी के साथ जूड़ा हेयर स्टाइल कैरी करें। आप चाहें तो अपने जुड़े पर गजरा या फूल भी लगा सकती हैं।
बालों के लिए चुनें यूनिक हेयर एक्सेसरीज
आजकल बालों के लिए कई सारी हेयर एक्सेसरीज मार्केट में उपलब्ध हैं, जो आपके बालों को ही नहीं बल्कि आपके लुक को भी एन्हांस करने का काम भी कर सकती हैं। जैसे हेयर बैंड वाली माथा पट्टी, फूलों वाली क्लिप और डिजाइनर जुड़ा क्लिप आदि। इन में से एक भी हेयर एक्सेसरीज आपने कैरी कर ली तो पति के साथ-साथ आस पड़ोस की औरतें भी आपको ही देखती रह जाएंगी।
परांदा देगा आपको खूबसूरत लुक
अगर आपके बाल छोटे हैं तो आप परांदा का यूज कर सकती हैं, ये साड़ी के साथ आपके बालों को लंबा तो दिखाएंगा ही साथ ही पीछे से नागिन सी लटकती चोटी सबका ध्यान अपनी तरफ भी खींचेगी।आप चाहें तो अपनी साड़ी से मैचिंग परांदा बालों पर लगा सकती हैं वरना लाल कलर का परांदा आपके बालों पर बहुत ही ज्यादा सुंदर लगेगा। वहीं बड़ें बालों के लिए आप अलग-अलग तरह की हेयर पिन का इस्तेमाल भी कर सकती हैं।

 

Visited 118 times, 1 visit(s) today
शेयर करे
0
0

Leave a Reply

ऊपर