BA और BSC सेमेस्टर-6 का रिजल्ट कल होगा रिलीज…. | Sanmarg

BA और BSC सेमेस्टर-6 का रिजल्ट कल होगा रिलीज….

कोलकाता : सीबीसीएस के अंतर्गत बीए और बीएससी सेमेस्टर-6 (ऑनर्स, जनरल, मेजर) परीक्षा 2024 का परिणाम 27 अगस्त यानी मंगलवार को प्रकाशित किया जाएगा। उक्त परीक्षाओं के परिणाम ऑनलाइन संबंधित वेबसाइट पर जारी किये जाएंगे। परिणाम मंगलवार की दोपहर 2:00 बजे से संबंधित वेबसाइट पर उपलब्ध होंगे। साथ ही बीए, बीएससी सेमेस्टर-6 (ऑनर्स, मेजर) परीक्षा 2024 के लिए ग्रेडशीट 29 अगस्त यानी गुरुवार को दोपहर 2.30 बजे तक रिजल्ट (मेजर) और कंप्यूटर सेल-1 अनुभाग से सभी संबद्ध कॉलेजों के अधिकृत प्रतिनिधियों को सौंप दी जाएगी।

Visited 52 times, 1 visit(s) today
शेयर करे
1
0

मुख्य समाचार

[post_grid id='237626']
ऊपर