हावड़ा काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशंस (सीआईएससीई) की पश्चिम बंगाल और उत्तर पूर्वी क्षेत्र के ‘क्षेत्रीय योग टूर्नामेंट 2024’ का आयोजन एम. सी. केजरीवाल विद्यापीठ के प्रांगण में आयोजित किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के निदेशक नीलकंठ गुप्ता, ट्रस्टी अभय केजरीवाल, प्राचार्या मल्लिका मुखर्जी और प्रधानाध्यापक विश्वजीत मजूमदार भी उपस्थित थे। इस प्रतियोगिता में प्रतिभागी स्कूलों में–द हेरिटेज स्कूल (कोलकाता), श्री श्री अकादमी (कोलकाता), एम. सी. केजरीवाल विद्यापीठ (लिलुआ), अग्रसेन बॉयज स्कूल (लिलुआ), बून इंग्लिश स्कूल (हैमिल्टोनगंज), कलकत्ता पब्लिक स्कूल (विधान पार्क), सेंट्रल मॉडर्न स्कूल (बारानगर), कोंटाई पब्लिक स्कूल (कोंटाई), डिवाइन मर्सी स्कूल (डोमजूर), होली क्रॉस स्कूल (बारुईपुर), कृष्णा नगर अकादमी (कृष्णानगर),लायंस कलकता ग्रेटर विद्या मंदिर, मारिया डे स्कूल (हावड़ा), पी. बी. अकादमी (टॉलीगंज), पी. पी. मेमोरियल अकादमी (धुलागढ़ी), सैफी गोल्डन जुबली इंग्लिश पब्लिक स्कूल, (तालतला), श्री आर. एन सिंह मेमोरियल हाई स्कूल (राजडांगा शाखा), सेंट ऑगस्टिन डे स्कूल (श्याम नगर), सेंट ऑगस्टिन डे स्कूल (बैरकपुर), त्रिवेणी टिशू विद्यापीठ (चंद्रहाटी), विवेकानंद मिशन स्कूल (जोका), ऑक्सफोर्ड हाई स्कूल (हावड़ा),फ्यूचर फाउंडेशन स्कूल, (कोलकाता), सेंट थॉमस चर्च स्कूल , (हावड़ा) तथा सम्मिलित हुए। अग्रसेन बॉयज स्कूल ने प्रथम स्थान प्राप्त करते हुए बाजी मारी। आयुवर्ग 14 द्वितीय स्थान पर बून इंग्लिश स्कूल रहा। द हेरिटेज स्कूल को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ। वहीं द्वितीय स्थान पर सेंट ऑगस्टिन डे स्कूल रहा। द्वितीय स्थान सैफी गोल्डन जुबली इंग्लिश पब्लिक स्कूल को मिला। लायंस कलकता ग्रेटर विद्या मंदिर के हिमघ्नों नाथ को चयनित किया गया। सेंट ऑगस्टिन डे स्कूल के आदी कर्मकार और आयु वर्ग 19 के लिए होली क्रॉस स्कूल के प्रियंशु मंडल को विजेता ट्रॉफी देकर सराहा गया। आयोजन का समापन प्रियंका घोषाल के धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ।
एमसीकेवी में क्षेत्रीय योग प्रतियोगिता
Visited 112 times, 1 visit(s) today