कोलकाता : जिन लोगों की शादी नवंबर दिसंबर में है उन्होंने अभी से खुद को पैप्पर करना शुरू कर दिया है। अपनी स्किन, बाल और लुक को लेकर लड़कियां, लड़कों से ज्यादा एक्साइटिड रहती हैं। लड़कियां चाहती हैं कि वह अपनी शादी वाले दिन सबसे प्यारी लगे और हर कोई उनकी तारीफ करें। आप अपने घर में रहकर ही अपनी ब्यूटी को निखारना चाहती हैं तो आज हम आपको 3 आसान तरीके बता रहे हैं। ये तरीके यकीनन आपकी खूबसूरती को निखारने में मदद करेंगे।
नींद के साथ न करें समझौता
वैसे तो हर इंसान को भरपूर नींद लेनी चाहिए। क्योंकि ये न सिर्फ आपकी फिजिकल बल्कि मेंटिल हेल्थ पर भी प्रभाव डालती है। इसलिए अपनी नींद के साथ समझौता न करें। अगर आपकी हाल ही में शादी होने वाली है और आप कम समय में ही खुद को फ्रेश और ग्लोइंग दिखाना चाहती है तो रोज 7 से 8 घंटे की नींद जरूर लें। आपको इसका पॉजीटिव रिजल्ट जरूर दिखेगा।
अपने हाथ-पैरों को दें स्पेशल ट्रीटमेंट
शादी के दिन परफेक्ट लुक के लिए आपको सिर्फ अपने फेस और मेकअप पर ही नहीं बल्कि आपने हाथ और पैरों पर भी विशेष ध्यान देने की जरूरत है। इसके लिए आपको बहुत मेहनत का काम नहीं करना है बल्कि थोड़ा सा ध्यान देने की जरूरत है। बिस्तर पर जाने से पहले अपने हाथों और पैरों पर जैतून का या नारियल का तेल लगाकर सोएं। इससे स्किन का रुखापन दूर होगा और हाथ पैरों के फटने की समस्या नहीं होगी। आप हफ्ते में एक बार पेडिक्योर और मेनिक्योर भी कर सकती हैं।
फेसपैक ट्राई करें
अगर आपकी स्किन बहुत सेंसटिव है और क्रीम सूट नहीं करती है तो आप घरेलू चीजों से अपना फेशियल कर सकती हैं। आप मार्किट से कोई क्रीम लाकर फेशियल करने के बजाय बेसन से होम फेशियल कर सकती हैं। बेसन में आप थोड़ा सा नींबू, गुलाब जल और थोड़ा सा चंदन डालकर पेस्ट बनाएं और चेहरे पर लगाएं। इस नुस्खे से आप रोज भी अपना चेहरा धो सकते हैं। इससे टैनिंग दूर होती है और चेहरे पर ग्लो आता है।