नई दिल्ली: आज से 10 दिन बाद यानी सितंबर महीने में केंद्रीय कर्मचारियों को सरकार बड़ी खुशखबरी दे सकती है. केंद्र में तीसरी बार आई नरेंद्र मोदी की अगुवाई वाली सरकार से उम्मीद है कि वह अगले महीने केंद्रीय कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में 3 प्रतिशत की बढ़ोतरी करेगी, जिसके बाद उनका डीए बढ़कर 53 प्रतिशत हो जाएगा। हालांकि कोरोना महामारी के दौरान कर्मचारियों के रोके गए डीए एरियर को जारी करने पर सरकार की ओर से कोई अपडेट नहीं आया है। दरअसल, केंद्र सरकार अपने कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में हर साल दो बार बढ़ोतरी करती है, इसमें एक बार जनवरी और दूसरा जुलाई महीने में किया जाता है। ऐसे में केंद्र में नई सरकार बनने के बाद से अभी तक डीए बढ़ोतरी को लेकर कोई ऐलान नहीं किया गया है, जिसका कर्मचारियों को बेसब्री से इंतजार है।
सरकारी कर्मचारियों के लिए GOOD NEWS, इस महीने में बढ़ेगा DA और मासिक वेतन
इतना बढ़ेया जाएगा DA
बता दें कि जनवरी 2024 में सरकार ने महंगाई भत्ते में 4 फीसदी का इजाफा किया था। जिसके बाद केंद्रीय कर्मचारियों का DA 50 प्रतिशत हो गया है। ऐसे में जुलाई महीने के लिए भी 3 या 4 फीसदी की बढ़ोतरी की जाने की उम्मीद है। बता दें कि अगर किसी कर्मचारी का मासिक वेतन 50 हजार रुपये है तो, उसका महंगाई भत्ता 2 हजार रुपये होगा। जुलाई डीए और वेतन में होने वाली बढ़ोत्तरी के बाद कर्मचारियों के कई और अलाउंस में इजाफा होगा, जिससे उन्हें महगाई से बड़ी राहत मिलने वाली है।
Visited 110 times, 1 visit(s) today