Nabanna Abhiyaan : गिरफ्तार छात्रों की रिहाई और सीएम के इस्तीफे की मांग, लालबाजार में प्रदर्शन | Sanmarg

Nabanna Abhiyaan : गिरफ्तार छात्रों की रिहाई और सीएम के इस्तीफे की मांग, लालबाजार में प्रदर्शन

कोलकाता : भाजपा ने आज लालबाजार के सामने एक जोरदार प्रदर्शन किया, जिसमें उन्होंने ‘छात्र समाज’ के गिरफ्तार आंदोलनकारियों की तुरंत रिहाई और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के इस्तीफे की मांग की। प्रदर्शनकारियों ने अपनी आवाज़ उठाते हुए आरोप लगाया कि गिरफ्तार छात्रों को बेवजह और बर्बरतापूर्वक हिरासत में लिया गया है। भाजपा नेता और कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री के इस्तीफे की मांग करते हुए प्रदर्शन किया और गिरफ्तारी की कार्रवाई के खिलाफ गहरी नाराजगी व्यक्त की।
सैकड़ों भाजपा समर्थकों ने लालबाजार के सामने रैली निकाली और जमकर नारेबाजी की। उन्होंने ‘छात्र समाज’ के आंदोलनकारियों को अविलंब रिहा करने और मुख्यमंत्री के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की। इस प्रदर्शन ने इलाके में तनाव का माहौल पैदा कर दिया और पुलिस को सुरक्षा के इंतजाम और कड़े कर दिए गए। भाजपा के इस प्रदर्शन ने राज्य की राजनीतिक गलियारों में हलचल मचा दी है।

 

Visited 194 times, 1 visit(s) today
शेयर करे
0
0

Leave a Reply

ऊपर