रिश्ता पक्का हुआ….नीरज चोपड़ा से मिलीं मनु भाकर की मां | Sanmarg

रिश्ता पक्का हुआ….नीरज चोपड़ा से मिलीं मनु भाकर की मां

नयी दिल्ली : पेरिस ओलंपिक्स में भारत को मेडल दिलाने वाले नीरज चोपड़ा और मनु भाकर के वीडियो वायरल हो रहे हैं। एक वीडियो में मनु भाकर की मां ने नीरज का सिर अपने हाथ पर रखवाया है। इन वीडियो क्लिप्स को देखने के बाद लोगों ने सोशल मीडिया पर ट्रेंड छेड़ दिया है। लोग दावे कर रहे हैं कि नीरज और मनु की प्रेम कहानी चल रही है। कुछ ने तो उनका रोका होने के दावे तक कर डाला। सबसे ज्यादा चर्चा उस वीडियो ने बटोरी हैं, जिसमें नीरज को मनु भाकर की मां सुमेधा भाकर से बात करते देखा जा रहा है और मनु की मां नीरज का हाथ अपने सिर के ऊपर रखवा कर कुछ कसम खिला रही हैं या किसी तरह का वादा लिया है।

बेटी के लिए वर ढूंढ लिया

लोगों ने कयास लगाने शुरू कर दिए हैं कि मनु भाकर की मां ने नीरज चोपड़ा के रूप में अपनी बेटी के लिए वर ढूंढ लिया है। कुछ लोगों ने तो यहां तक मान लिया है कि नीरज अब दामाद बन गए हैं। एक अन्य फैन ने कहा कि मनु भाकर से मनु चोपड़ा नाम ज्यादा अच्छा लगता है।नीरज चोपड़ा और मनु भाकर दोनों हरियाणा के रहने वाले हैं। मनु झज्जर से और नीरज चोपड़ा पानीपत जिले के रहने वाले हैं। मालूम हो कि पेरिस ओलंपिक्स 2024 में मनु भाकर और नीरज चोपड़ा ही क्लोजिंग सेरेमनी में भारत की ओर से ध्वजवाहक बनने वाले थे, लेकिन आखिरी समय पर योजना में बदलाव किया गया और नीरज चोपड़ा की जगह पीआर श्रीजेश को ध्वजवाहक के रूप में चुना गया था।वहीं, इस बीच मनु भाकर के पिता राम किशन भाकर ने बताया कि सोशल मीडिया पर उनकी मर्जी के बिना उनसे बिना पूछे इस प्रकार की पोस्ट वायरल की जा रही है। अभी तो मनु की शादी की उम्र भी नहीं हुई है। मां एक बेटे और बेटी से बातें कर सकती हैं। हर खिलाड़ी हमारे बेटे और बेटी की तरह है।

Visited 489 times, 1 visit(s) today
शेयर करे
1
0

Leave a Reply

ऊपर