Kolkata: आज ममता और अभिषेक बनर्जी उतरे एक मंच पर….. | Sanmarg Kolkata: आज ममता और अभिषेक बनर्जी उतरे एक मंच पर.....

Kolkata: आज ममता और अभिषेक बनर्जी उतरे एक मंच पर…..

कोलकाता: सत्तारूढ़ पार्टी का छात्र संगठन, तृणमूल छात्र परिषद (टीएमसीपी) हर साल 28 अगस्त यानी आज अपने स्थापना दिवस के अवसर पर मेयो रोड पर एक रैली आयोजित करता है। लोकसभा चुनाव के बाद बुधवार को उस मंच पर दो शीर्ष नेता ममता बनर्जी और अभिषेक बनर्जी पंहुचे। इस बात की बहुत अधिक संभावना थी क‌ि दोनों नेता आरजी कर घटना के मुद्दे पर अपनी बात रखेंगे और साथ ही राज्य की शांति और सद्भाव को अस्थिर करने के कुप्रयास के लिए भाजपा और भाजपा जैसी मानसिकता वाले संगठन की आलोचना की। आरजी कर मुद्दे के मद्देनजर राज्य में छात्र संगठन के मंच से ममता और अभिषेक द्वारा दिए गए संगठनात्मक, राजनीतिक और प्रशासनिक संदेश पर विभिन्न हलकों की नजर है। इधर, भाजपा के बंद बुलाये जाने के कारण बुधवार को महानगर में दो प्रतिद्वंद्वी पार्टियां टीएमसी और बीजेपी आमने-सामने होने जा रही है। सत्तारूढ़ पार्टी टीएमसी ने बंद को असंवैधानिक और गैरकानूनी बताया है तथा सब कुछ खुला रखने का आह्वान किया है।

Visited 107 times, 2 visit(s) today
शेयर करे
1
0

Leave a Reply

ऊपर