
मिदनापुर : पश्चिम मिदनापुर जिला अंतर्गत चंद्रकोणा थाना क्षेत्र के रामगेड़िया गांव में रहने वाले एक युवक ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली है। मृत युवक का नाम दीप लोहार (19) है।
स्थानीय सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार उस युवक ने मानसिक तनाव में आकर 17 फरवरी को अपने घर में जहर खा ली थी। जिसके बाद उसे चिकित्सा के लिए मिदनापुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां सोमवार को उसकी मृत्यु हो गयी। घटना के बारे में खबर मिलने के बाद पुलिस ने शव को अपने कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस का अनुमान है प्रेम संबंध को लेकर उत्पन्न विवाद के कारण ही मानसिक तनाव में आकर युवक ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली