Kolkata Weather Update : कोलकाता के तापमान ने थार को छोड़ा पीछे, बेहाल हुए लोग

थार का पारा : 37 डिग्री

कोलकाता का पारा : 41.1 डिग्री

एक नजर जिलों के तापमान पर
स्टेशन : तापमान(डिग्री सेल्सियस में)

दमदम : 41.0
मिदनापुर : 43.5
कृष्णानगर : 42.0
बांकुड़ा : 43.2
श्रीनिकेतन : 42.0
कलाईकुण्डा : 45.8
बर्दवान : 43.0
पानागढ़ : 44.6
आसनसोल : 42.5

कोलकाता : गर्मी के मौसम में राजस्थान के थार में तापमान 50 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच जाता है। वहीं ठण्ड के मौसम में यहां का पारा 1 डिग्री तक गिर जाता है। इस कारण ही राजस्थान के थार का नाम काफी लोकप्रिय है। हालांकि कोलकाता के तापमान ने फिलहाल थार के तापमान काे भी पीछे छोड़ दिया है। शनिवार को थार का अधिकतम तापमान जहां 37 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, वहीं कोलकाता का अधिकतम तापमान 41.1 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। ऐसे में सोशल मीडिया पर भी इस तरह कोलकाता का तापमान बढ़ने को लेकर लोग सोशल मीडिया पर पोस्ट कर रहे हैं। कोलकाता में जहां गर्मी से लोगों का हाल बेहाल है, वहीं मरुभूमि कहे जाने वाले राजस्थान के कई इलाकों में आंधी व बारिश हो रही है। दोपहर के समय कोलकाता की सड़कें सूनी हो जा रही हैं। जो लोग बाहर निकल रहे हैं, उन्हें भी लू के थपेड़ाें का सामना करना पड़ रहा है। पानागढ़, बांकुड़ा व मिदनापुर जैसे जिलों की स्थिति और खराब हो गयी है।

इस कारण बढ़ रहा है पारा

अलीपुर मौसम विभाग की ओर से बताया गया कि आगामी 1 तारीख तक कोलकाता समेत दक्षिण बंगाल में हीट वेव की स्थिति यूं ही बनी रहेगी। फिलहाल पारा कम हाेने अथवा बारिश की कोई संभावना नहीं है। आगामी मंगलवार तक कोलकाता में तापमान 42 डिग्री सेल्सियस से अधिक बने रहने की संभावना है। मौसम विभाग का कहना है कि राज्य के तापमान में शुष्क पश्चिमी वायु के कारण वृद्धि हो रही है। ये हवा सहारा की ओर से आ रही है जिस कारण पारा लगातार बढ़ रहा है। बताया गया कि सहारा से गर्म हवा राजस्थान में घुसने के बावजूद पश्चिमी हवाएं बाधा बन रही हैं। राजस्थान में पश्चिमी हवाएं सक्रिय हैं जिस कारण वहां बारिश हो रही है। सुदूर पश्चिम से आने वाली हवा इसके बाद लगातार पूर्व की ओर आ रही है। जहां से ये हवा गुजर रही है, वहां भी ठण्ड नहीं है बल्कि प्रचण्ड गर्मी है। मध्य प्रदेश, झारखण्ड, बिहार के ऊपर से ये हवा पश्चिम बंगाल में घुस रही है।

 

Visited 5 times, 1 visit(s) today
शेयर करें

Leave a Reply

मुख्य समाचार

Weather Update: बंगाल में भीषण गर्मी के बीच आज 3 जिलों में बदलेगा मौसम, कहां-कहां होगी बारिश ?

कोलकाता: बंगाल में लोगों को लू और गर्म हवा का सामना करना पड़ रहा है। मौसम विभाग की मानें तो गर्मी की लहर अभी कम आगे पढ़ें »

Loreto School : 11वीं की छात्रा की स्कूल में हार्ट अटैक से मौत

कोलकाता : बहूबाजार थानांतर्गत लोरेटो स्कूल में कक्षा 11वीं की छात्रा की हार्ट अटैक के कारण मौत हो गयी। मृतका का नाम सूत्रयी घोष (17) आगे पढ़ें »

ऊपर