
कार में रुपये लेकर जा रहा था व्यवसायी
कोलकाता पुलिस के एआरएस और एसटीएफ ने चलाया संयुक्त अभियान
सन्मार्ग संवाददाता
कोलकाता : पार्क स्ट्रीट थानांतर्गत पार्क स्ट्रीट इलाके से 50 लाख रुपये के साथ पुलिस ने एक व्यवसायी को गिरफ्तार किया है। अभियुक्त का नाम राजेश कसेरा उर्फ अग्रवाल (49) है। वह न्यू अलीपुर के ब्लॉक जी का रहनेवाला है। उसके पास से एक कार और 50 लाख रुपये बरामद किए गए हैं। कोलकाता पुलिस के एआरएस और एसटीएफ की टीम ने संयुक्त रूप से छापामारी कर अभियुक्त को पकड़ा है।