कोलकाता में BJP की महिला नेता पर जानलेवा हमला, TMC कार्यकर्ताओं पर आरोप

कोलकाता: जैसे-जैसे चुनाव का प्रचार प्रसार तेजी से हो रहा है। बंगाल में हिंसा की घटनाएं भी सामने आ रही है। ताजा मामला शनिवार रात की बताई जा रही है। कोलकाता के BJP की कस्बा मंडल अध्यक्ष सरस्वती सरकार पर कुछ लोगों ने जानलेवा हमला कर दिया। इसमें वह बुरी तरह घायल हो गईं। सरस्वती ने इस घटना के पीछे TMC के गुंडों की बात कही है। चोट लगने के बाद महिला नेता के सिर से काफी खून भी बहा है। घटना को लेकर BJP के वरिष्ठ नेता अमित मालवीय ने वीडियो शेयर कर नाराजगी जताई है। उन्होंने ट्वीट किया है कि बंगाल में कोई भी महिला सुरक्षित नहीं है। अराजकता हावी होती जा रही है।

ये भी पढ़ें: ‘लोगों को डराकर-धमकाकर चुनाव जीतेगी TMC ?’, BJP अध्यक्ष जेपी नड्डा का हमला

TMC सरकार पर BJP का हमला
BJP नेता अमित मालवीय ने एक पोस्ट शेयर कर लिखा है कि पश्चिम बंगाल महिलाओं के लिए सुरक्षित नहीं है। यहां कोई भी महिला सुरक्षित नहीं रह सकती है। BJP के दक्षिण कोलकाता में कस्बा मंडल अध्यक्ष सरस्वती सरकार पर कथित TMC के गुंडों ने हमला बोल दिया। वारदात में वह बुरी तरह से घायल हुई हैं। मालवीय ने अपने ट्वीट में कहा कि बंगाल की गृह मंत्री के रूप में ममता बनर्जी खुद एक बड़ी आपदा हैं। मालवीय ने ये भी लिखा कि यदि कोलकाता शहर में कोई सुरक्षित नहीं तो संदेशखाली में हालात कैसे होंगे। बंगाल की जनता इस अत्याचार का जवाब इस बार ममता सरकार को जरूर देगी।

 

ये भी देखे

Visited 1 times, 1 visit(s) today
शेयर करें

मुख्य समाचार

Weather Update: बंगाल में भीषण गर्मी के बीच आज 3 जिलों में बदलेगा मौसम, कहां-कहां होगी बारिश ?

कोलकाता: बंगाल में लोगों को लू और गर्म हवा का सामना करना पड़ रहा है। मौसम विभाग की मानें तो गर्मी की लहर अभी कम आगे पढ़ें »

दिल्ली में दहशत: स्कूलों के बाद अब अस्पतालों को मिली बम से उड़ाने की धमकी

नयी दिल्ली : दिल्ली में स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी देने के बाद अब दो अस्पतालों को बम से उड़ाने की धमकी मिली आगे पढ़ें »

ऊपर