West Bengal Weather: 7 जिलों में गर्मी को लेकर रेड अलर्ट जारी, जानिए अन्य जिलों में मौसम का हाल

कोलकाता:  बंगाल भीषण गर्मी की चपेट में कई सप्ताह से है। सुबह से ही लोगों को चिलचिलाती धूप परेशान करती है। दोपहर के समय सड़कों पर पहले की तरह चहल-पहल नहीं दिखता। शाम को भी गर्म हवा चल रही है। मौसम रिपोर्टों के अनुसार कोलकाता राजस्थान के जयपुर से भी ज्यादा गर्म है। जयपुर में जहां तापमान 36-38 डिग्री है, वहीं कोलकाता में पारा 42 डिग्री तक पहुंच रहा है। इसलिए मौसम विभाग चेतावनी जारी करते हुए कहा है कि सुबह 11 बजे से शाम 4 बजे तक जब तक जरूरी न हो धूप में न निकलें। अगर आप सड़क पर निकलना चाहते हैं तो छाता जरूर लेकर जाएं। सिर और चेहरे को ढकना बेहतर है। बार-बार पानी पियें। साथ ही भारतीय मौसम विभाग ने भी कुछ राज्यों के लिए रेड अलर्ट जारी किया है।

 

गुरुवार तक बारिश की संभावना नहीं

अलीपुर मौसम विभाग ने कहा, अगले गुरुवार तक मौसम में बदलाव की संभावना नहीं है। दार्जिलिंग, कलिम्पोंग और जलपाईगुड़ी को छोड़कर राज्य के किसी भी जिले में बारिश की एक बूंद भी गिरने का अनुमान नहीं है। आज भी दोपहर को कोलकाता में तापमान 42 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। दक्षिण बंगाल में अगले कुछ दिनों में तापमान 1-2 डिग्री तक बढ़ सकता है। मेदिनीपुर, बर्दवान, बांकुरा, बीरभूम और झाड़ग्राम में अभी और गर्मी पड़ने की आशंका है। वहां रेड अलर्ट जारी कर दिया गया है। मौसम विभाग ने शेष दक्षिणी जिलों में अगले गुरुवार तक लू चलने की भविष्यवाणी की है। वहां ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. हालांकि, दक्षिण बंगाल में अगले पांच दिनों तक बारिश की कोई संभावना नहीं है।

ये भी देखें

Visited 1 times, 1 visit(s) today
शेयर करें

मुख्य समाचार

Weather Update: बंगाल में भीषण गर्मी के बीच आज 3 जिलों में बदलेगा मौसम, कहां-कहां होगी बारिश ?

कोलकाता: बंगाल में लोगों को लू और गर्म हवा का सामना करना पड़ रहा है। मौसम विभाग की मानें तो गर्मी की लहर अभी कम आगे पढ़ें »

दिल्ली में दहशत: स्कूलों के बाद अब अस्पतालों को मिली बम से उड़ाने की धमकी

नयी दिल्ली : दिल्ली में स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी देने के बाद अब दो अस्पतालों को बम से उड़ाने की धमकी मिली आगे पढ़ें »

ऊपर