गुरुवार के दिन विष्णु भगवान की करें पूजा, इन 3 बातों को रखें ध्यान

नई दिल्ली: गुरुवार के दिन का हिंदूओं में विशेष महत्व है। गुरुवार के दिन भगवान विष्णु और देवताओं के गुरु बृहस्पति देव की पूजा होती है। बताया जा रहा है कि अन्य दिनों की तुलना में गुरुवार को धार्मिक और मंगल कार्य करने से ज्यादा लाभ भी मिलता है। गुरुवार की व्रत कथा में कुछ ऐसी बातें बताई गई हैं, जिनको गुरुवार के दिन करने से जीवन में कई तरह की परेशानियां का सामना करना पड़ता है। साथ ही सारा धन भी नष्ट हो जाता है। इसलिए सभी दिनों में गुरुवार का ही ऐसा विशेष दिन है, जहां संभलकर कार्य करने की जरूरत पड़ती है। आपको बताते हैं कि गुरुवार के दिन किन चीजों को करने से आर्थिक संकटों का सामना करना पड़ सकता है।

मांस-मदिरा का सेवन न करें

गुरुवार के दिन तामसिक भोजन और मांस-मदिरा का सेवन करने से बचना चाहिए। इस दिन मन, कर्म और तन से शुद्ध रहना चाहिए और सादे भोजन का ही सेवन करना चाहिए। यह दिन सौभाग्य में वृद्धि करता है इसलिए धार्मिक शास्त्रों में गुरुवार के दिन मांस-मदिरा और तामसिक भोजन करना वर्जित बताया गया है। इससे आर्थिक हानि के योग बनते हैं और कार्यक्षेत्र में भी परेशानियां लगी रहती हैं।

पैसों का लेन-देन करने से बचें

गुरुवार के दिन धन का निवेश व लेन-देन से दूर रहना चाहिए। गुरुवार के दिन को छोड़कर आप अन्य दिन ये कार्य कर सकते हैं। निवेश और धन का लेन-देन करने से कुंडली में मौजूद बृहस्पति के कारक तत्वों का प्रभाव धीरे-धीरे हल्का होने लगता है, जिसकी वजह से धन संबंधित समस्याओं का सामना करना पड़ता है। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, अगर आप ऐसा सात गुरुवार तक करते हैं तो सारा धन नष्ट हो जाता है।

बाल धोने से बचें

ज्योतिष शास्त्र में महिलाओं की जन्म कुंडली में बृहस्पति को पति व संतान का कारक ग्रह माना गया है, जिससे इनके जीवन में अशुभ प्रभाव पड़ता है। गुरुवार के दिन महिलाओं के बाल धोने से कुंडली में बृहस्पति की स्थिति भी कमजोर होती है, जिससे बृहस्पति के शुभ प्रभाव में कमी आती है। कुंडली में बृहस्पति की स्थिति मजबूत रहती है, तभी ऐश्वर्य, समृद्धि और प्रतिष्ठा में वृद्धि होती है।

शेयर करें

Leave a Reply

मुख्य समाचार

Weather Update: बंगाल में भीषण गर्मी के बीच आज 3 जिलों में बदलेगा मौसम, कहां-कहां होगी बारिश ?

कोलकाता: बंगाल में लोगों को लू और गर्म हवा का सामना करना पड़ रहा है। मौसम विभाग की मानें तो गर्मी की लहर अभी कम आगे पढ़ें »

अब एयरपोर्ट तक चलेगी कोलकाता मेट्रो, दुर्गा पूजा से पहले शुरू होने की संभावना

दमदम कैंटोनमेंट से एयरपोर्ट तक के बीच 4 किलोमीटर रूट का होगा उद्घाटन पहले चरण में नोआपाड़ा से दमदम कैंटोनमेंट के बीच पहला बैशाख पर शुरू आगे पढ़ें »

ऊपर