भारत यात्रा टालने के बाद एलन मस्क चीन पहुंचे

बीजिंग : भारत यात्रा टालने के बाद टेस्ला के मालिक एलन मस्क रविवार को चीन के बीजिंग शहर पहुंचे। एक रिपोर्ट के मुताबिक मस्क यहां सीनियर अधिकारियों से टेस्ला के फुल-सेल्फ ड्राइविंग (एफएसडी) सॉफ्टवेयर के रोलआउट पर चर्चा कर सकते हैं। इसके अलावा सॉफ्टवेयर के एल्गोरिदम को ट्रेन करने के लिए चीन में एकत्र किए गए डेटा को विदेश में ट्रांसफर करने की मंजूरी पर भी मस्क की चर्चा हो सकती है। एफएसडी को लाखों टेस्ला कस्टमर्स की कारों से कलेक्ट किए वीडियो से ट्रेनिंग दी जाती है। टेस्ला ऑटोपायलट टीम के मेंबर धवल श्रॉफ बताते हैं कि हम भारी मात्रा में उस डेटा को प्रोसेस करते हैं कि कॉम्प्लेक्स ड्राइविंग सिचुवेशन में रियल ह्यूमन ड्राइवर्स ने कैसे एक्ट किया। फिर हम इसकी नकल करने के लिए कंप्यूटर न्यूरल नेटवर्क को ट्रेन करते हैं। टेस्ला ने 2021 से अपनी चीनी फ्लीट के एकत्र किए गए डेटा को शंघाई में स्टोर किया है और अमेरिका में इसे ट्रांसफर नहीं किया है। टेस्ला ने चार साल पहले अपने ऑटोपायलट सॉफ्टवेयर का सबसे ऑटोनॉमस वर्जन FSD लॉन्च किया था। ग्राहकों के आग्रह के बावजूद इसे अभी तक चीन में उपलब्ध नहीं कराया गया है। हालांकि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक सवाल के जवाब में मस्क ने कहा था कि इस महीने टेस्ला चीन में ग्राहकों के लिए FSD उपलब्ध करा सकती है।

 

Visited 1 times, 1 visit(s) today
शेयर करें

मुख्य समाचार

Weather Update: बंगाल में भीषण गर्मी के बीच आज 3 जिलों में बदलेगा मौसम, कहां-कहां होगी बारिश ?

कोलकाता: बंगाल में लोगों को लू और गर्म हवा का सामना करना पड़ रहा है। मौसम विभाग की मानें तो गर्मी की लहर अभी कम आगे पढ़ें »

TMKOC में 28 साल की लड़की बनेगी दयाबेन, 3 साल से दे रही ऑडिशन!

मुंबई : पॉपुलर सिटकॉम तारक मेहता का उल्टा चश्मा का मोस्ट फेवरेट कैरेक्टर है दयाबेन का, लेकिन पिछले कई सालों से ये कैरेक्टर शो से आगे पढ़ें »

ऊपर