U19 CWC 2024: ग्रुप के आखिरी मैच में रविवार को अमेरिका के खिलाफ खेलेगी टीम इंडिया

नई दिल्ली: अंडर-19 विश्व कप में भारतीय टीम शानदार प्रदर्शन कर रही है। पहले दो मैच में जीत के बाद भारत का अगला मुकाबला अमेरिका के खिलाफ होगा। यह मैच रविवार(28 जनवरी) को भारतीय समयानुसार दोपहर 1.30 बजे शुरू होगा। ‘सुपर सिक्स’ में जगह पक्की करने वाली भारतीय टीम ने इससे पहले अपने दो ग्रुप मैच में बांग्लादेश और आयरलैंड को हराया था। अब ग्रुप के अंतिम मैच टीम इंडिया अमेरिका के खिलाफ मैच खेलेगी। इस मैच भारतीय टीम जीतेगी तो ग्रुप में टॉप पर पहुंच जाएगी।

टीम इंडिया का लगातार शानदार प्रदर्शन
वहीं, अमेरिकी को अपने शुरूआती मैच में आयरलैंड और बांग्लादेश से हार झेलनी पड़ी है। बांग्लादेश ने जहां भारतीय बल्लेबाजों को थोड़ा दबाव में रखा, वहीं उदय सहारन की अगुवाई वाली टीम ने आयरलैंड के खिलाड़ियों के खिलाफ जरा भी गलती नहीं की। बता दें कि ग्रुप ए और बी से तथा ग्रुप सी और डी से शीर्ष तीन टीम ‘सुपर सिक्स’ के लिए क्वालीफाई करती हैं।

नमन तिवारी, सौम्य पांडे और मुशीर से उम्मीदें बढ़ी
अंडर-19 विश्व कप में बायें हाथ के तेज गेंदबाज नमन तिवारी ने शुरू में प्रभावशाली प्रदर्शन किया है। वहीं बायें हाथ के स्पिनर सौम्य पांडे के पास गेंद को टर्न कराने की क्षमता है। वह दो मैच में 7 विकेट लेकर अबतक सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज किये हैं। तीसरे नंबर के बल्लेबाज मुशीर खान ने आयरलैंड के खिलाफ शतक जड़कर काफी उम्मीदें जगा दी हैं और वह भी अपने बड़े भाई सरफराज की तरह रनों का अंबार लगाने की कोशिश करेंगे। भारतीयों को परेशान करने के लिए अमेरिका को अच्छा प्रदर्शन करना होगा। पहले दो मैच में उसके बल्लेबाजों ने उसे निराश किया। आयरलैंड के खिलाफ टीम 105 रन पर सिमट गयी थी।

विश्वकप अंडर-19 में दोनों टीमें 
भारत: अर्शिन कुलकर्णी, आदर्श सिंह, रुद्र मयूर पटेल, सचिन धस, प्रियांशु मोलिया, मुशीर खान, उदय सहारन (कप्तान), अरवेल्ली अवनीश राव, सौम्य कुमार पांडे, मुरुगन अभिषेक, इनेश महाजन, धनुष गौड़ा, आराध्या शुक्ला, राज लिम्बानी और नमन तिवारी
अमेरिका: अमोघ अरेपल्ली, रेयान भगानी, आर्यन बत्रा, खुश भलाला, प्रणव चेट्टीपलायम, आर्य गर्ग, सिद्दार्थ कप्पा, भाव्या मेहता, आरिन नाडकर्णी, मानव नायक, पार्थ पटेल, ऋषि रमेश (कप्तान), उत्कर्ष श्रीवास्तव, अतींद्र सुब्रमण्यन, आर्यमान सूरी। रिजर्व: अर्जुन महेश, अंश राय, आर्यन सतीश।मैच भारतीय समयानुसार दोपहर 1.30 बजे शुरू होगा।
Visited 39 times, 1 visit(s) today
शेयर करें

मुख्य समाचार

Weather Update: बंगाल में भीषण गर्मी के बीच आज 3 जिलों में बदलेगा मौसम, कहां-कहां होगी बारिश ?

कोलकाता: बंगाल में लोगों को लू और गर्म हवा का सामना करना पड़ रहा है। मौसम विभाग की मानें तो गर्मी की लहर अभी कम आगे पढ़ें »

मुंबई के घाटकोपर हादसे में एक्टर कार्तिक आर्यन के मामा-मामी की मौत

घाटकोपर: मुंबई के घाटकोपर होर्डिंग हादसे में बॉलीवुड स्टार कार्तिक आर्यन के मामा-मामी की भी मौत हो गई। हादसे के करीब 56 घंटे बाद दोनों आगे पढ़ें »

ऊपर