दूसरी बार पिता बने विराट कोहली, अनुष्का शर्मा की दूसरी बेटी के साथ सोशल मीडिया पर तस्वीरें वायरल ! | Sanmarg

दूसरी बार पिता बने विराट कोहली, अनुष्का शर्मा की दूसरी बेटी के साथ सोशल मीडिया पर तस्वीरें वायरल !

मुंबई : भारतीय टीम इन दिनों इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेल रही है। इस टेस्ट सीरीज के पहले 2 मुकाबलों के लिए भारतीय टीम के स्क्वॉड का ऐलान बहुत पहले ही भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने कर दिया था जिसमें विराट कोहली का नाम भी शामिल है। हालांकि, विराट कोहली भारत और इंग्लैंड के बीच हो रहे टेस्ट सीरीज में फिलहाल प्लेइंग इलेवन से हिस्सा नहीं हैं। पहले 2 मुकाबलों के लिए विराट कोहली ने किसी पर्सनल काम की वजह से बीसीसीआई ने छुट्टी ले ली है, जिसके बाद से फैंस ये कयास लगा रहे हैं कि वो एक बार फिर से पिता बनने वाले हैं इसी वजह से उन्होंने बीसीसीआई से छुट्टी ली है।

क्या दूसरी बार पिता बन गए विराट कोहली

सोशल मीडिया पर इस समय भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली की पत्नी और बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा की एक तस्वीर वायरल हो रही जिसमें देखा जा सकता है कि वो एक बेबी के साथ नजर आ रही हैं जिसको देखने के बाद से फैंस दावा कर रहे हैं कि इस तस्वीर में दिखाई दे रही ये बेबी विराट कोहली की दूसरी बेटी है। हालांकि, विराट कोहली और अनुष्का शर्मा ने इस विषय में अब तक कोई भी जानकारी नहीं दी है, लेकिन सोशल मीडिया पर इस समय चर्चा चल रहा है कि ये विराट कोहली की दूसरी बेटी है।

क्या है इस तस्वीर की सच्चाई

अनुष्का शर्मा के इस तस्वीर के वायरल होने के बाद फैंस काफी ज्यादा कंफ्यूज हो गए हैं। कुछ फैंस इस को सही बता रहें हैं लेकिन कुछ फैंस इस तस्वीर को फेक बता रहे हैं। हालांकि, जब हमने इस तस्वीर के बारे में जानकारी हासिल की तो बता चला कि ये तस्वीर काफी पुरानी है।

इस तस्वीर में अनुष्का शर्मा के साथ वामिका नजर आ रही है। हालांकि, विराट कोहली दूसरी बार पिता बने हैं या नहीं ये तो अब तक किसी को भी पता नहीं है, क्योंकि अनुष्का शर्मा और विराट कोहली ने अब तक इसके बारे में कोई जानकारी नहीं दी है।

 

Visited 353 times, 1 visit(s) today
शेयर करे
0
0

Leave a Reply

ऊपर
error: Content is protected !!