क्या आप जानते हैं कि जई का सेवन है लाभप्रद? आइए जानते है इसके फायदे

कोलकाता: जई रक्त में कोलेस्ट्रॉल की मात्रा को कम करके उसे सामान्य स्तर तक पहुंचाने में सहायक साबित होती है। यही नहीं, यह कोलेस्ट्रॉल को बढावा देने वाले तत्वों को भी खत्म करती है। अमेरिका में हुए शोध के अनुसार जई में बी-लुकन नामक तत्व मौजूद होता है, जो ग्लूकोज का संयुक्त रूप होता है। इसके अलावा जई में रेशा भरपूर मात्रा में होता है जो शरीर में ग्लूकोज व इंसुलिन की मात्रा को कम करके मधुमेह के खतरे को कम करता है। जई में मौजूद रेशे व कार्बोहाईड्रेट्स धीरे-धीरे शरीर में समाते हैं। इससे पहले के शोध बताते हैं कि जो लोग उच्च मात्रा में जई का सेवन करते हैं, उन्हें टाइप-2 डायबिटीज का खतरा 30% कम होता है। चूंकि जई रेशों से भरपूर है, अत: जो लोग अपना वजन कम करना चाहते हैं, उन्हें जई युक्त खाद्य पदार्थों का सेवन करना चाहिए क्योंकि रेशे धीरे-धीरे हजम होते हैं, इंसुलिन को कम करते हैं और इनसे संतुष्टि मिलती है व जल्दी भूख नहीं लगती। इसके अलावा यह जीवनशैली से संबंधित हृदय रोगों के खतरे को भी कम करती है। यही नहीं, जई युक्त पदार्थों का नियमित सेवन हमें कई प्रकार के कैंसर जैसे आंतों का कैंसर, पेट का कैंसर, मुंह व गले का कैंसर, छाती, पेनक्रियाज व प्रोस्टेट ग्रंथि के कैंसर से भी बचाता है।

Visited 1 times, 1 visit(s) today
शेयर करें

मुख्य समाचार

Weather Update: बंगाल में भीषण गर्मी के बीच आज 3 जिलों में बदलेगा मौसम, कहां-कहां होगी बारिश ?

कोलकाता: बंगाल में लोगों को लू और गर्म हवा का सामना करना पड़ रहा है। मौसम विभाग की मानें तो गर्मी की लहर अभी कम आगे पढ़ें »

Kolkata Rape Case : जादवपुर में युवती को घर बुलाकर …

कोलकाता : जादवपुर थानांतर्गत बाघाजतीन पल्ली इलाके में 20 वर्षीयायुवती से दुष्कर्म करने के आरोप में पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार किया है। अभियुक्त आगे पढ़ें »

ऊपर