West Bengal Weather: बंगाल के इन जिलों में गर्मी से पारा हाई, कोलकाता में 42 डिग्री का टॉर्चर, कब मिलेगी राहत ?

कोलकाता: मई की शुरुआत से पहले ही बंगाल में मौसम ने अपना रंग दिखाना शुरू कर दिया है। बंगाल में लोग प्रचंड गर्मी से परेशान हैं। अलीपुर मौसम विभाग ने आज मंगलवार(30 अप्रैल) को भी बारिश से जुड़ी अच्छी खबर नहीं दी। आज सुबह से ही राज्य के लोग गर्मी से और भी ज्यादा परेशान हो रहे हैं। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक मई की शुरुआत में भी दक्षिण बंगाल के जिलों को गर्मी से राहत नहीं मिलेगी।

देश भर में अधिकतम तापमान के मामले में दो राज्यों को टॉप 10 में रखा गया है। पश्चिम मेदिनीपुर जिले का कलाईकुंडा टॉप पर है। कलाईकुंडा में सोमवार को अधिकतम तापमान 45.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। कलाईकुंडा और गुजरात के कंडाला में सोमवार को एक समान अधिकतम तापमान दर्ज किया गया। इसके बाद आंध्र प्रदेश का नंद्याल (45 डिग्री), ओडिशा का बारीपदा (44.8 डिग्री), उत्तर प्रदेश का प्रयागराज (44.2 डिग्री), बिहार का शेखपुरा (44 डिग्री), तेलंगाना का निज़ामाबाद (43.8 डिग्री), मुंबई का पनवेल ( 43 .3 डिग्री)। पश्चिम बंगाल का मालदा जिला तापमान बढ़ोतरी सूची में नौवें स्थान पर है। सोमवार को मालदा में अधिकतम तापमान 42.2 डिग्री सेल्सियस था। केरल के पलक्कड़ (41.3 डिग्री) को 10वां स्थान मिला है।

दक्षिण बंगाल में मौसम का हाल
पूर्वी मिदनापुर, पश्चिम मिदनापुर, पूर्वी बर्दवान, पश्चिम बर्दवान, झाड़ग्राम, बांकुरा, बीरभूम और मुर्शिदाबाद जिले में आज लू के कारण रेड अलर्ट जारी किया गया है। बाकी दक्षिणी जिलों में लू के चलते ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग ने कहा है कि शनिवार तक लू चलने की आशंका है। अगले कुछ दिनों में तापमान गिरने की कोई संभावना नहीं है।

उत्तर बंगाल में कैसा रहेगा मौसम ?

उत्तरी जिलों में अस्थिर मौसम के साथ-साथ प्रचंड गर्मी जारी रहेगा। उत्तरी दिनाजपुर, दक्षिण दिनाजपुर और मालदा जिलों में आज लू चलने की संभावना है। हालांकि, दार्जिलिंग, कलिम्पोंग और जलपाईगुड़ी जिलों में बारिश होने का अनुमान है। बारिश के साथ-साथ 30 से 50 किमी तक की तेज हवाएं भी चल सकती हैं।

कोलकाता में गर्मी से हाल बेहाल

बीते दिन सोमवार को कोलकाता में दिन का तापमान 41.7 डिग्री सेल्सियस था। इससे पहले 1980 में आखिरी बार अप्रैल में दिन का तापमान कोलकाता में इतना ज्यादा दर्ज किया गया था। आज कोलकाता में अधिकतम तापमान 41 डिग्री को पार सकता है। मौसम विभाग ने उम्मीद जताया है कि अगले सप्ताह भी शहर में बारिश की बूंदें पड़ सकती है। बावजूद इसके तापमान स्थिर रहेगा। वहीं, मई के पहले दिन दक्षिण बंगाल के छह जिलों में भीषण गर्मी की चेतावनी है। लेकिन मई के पहले सप्ताह तक गर्मी नहीं बढ़ेगी। बल्कि अगले गुरुवार से लू से थोड़ी राहत मिल सकती है। अगले रविवार यानी 5 मई से भी दक्षिण बंगाल में बारिश होने की संभावना है।

Visited 20 times, 1 visit(s) today
शेयर करें

मुख्य समाचार

Weather Update: बंगाल में भीषण गर्मी के बीच आज 3 जिलों में बदलेगा मौसम, कहां-कहां होगी बारिश ?

कोलकाता: बंगाल में लोगों को लू और गर्म हवा का सामना करना पड़ रहा है। मौसम विभाग की मानें तो गर्मी की लहर अभी कम आगे पढ़ें »

Kolkata News : किशोरी का अपहरण किया फिर …

कोलकाता : महानगर में किशोरी का अपहरण करने के आरोप में पुलिस ने एक युवक को हैदराबाद से गिरफ्तार किया है । घटना मोचीपाड़ा थाना आगे पढ़ें »

वोट देने के बाद इस बात पर बुरी तरह भड़के धर्मेंद्र, उखड़ते हुए दिया जवाब

TMC on Central Force : हावड़ा के बाद अब हुगली में फोर्स पर फिर लगा छेड़छाड़ का आरोप!

गजब! सड़क हादसे में दो लोगों की मौत…15 घंटे में मिल गई जमानत

ईरान के राष्ट्रपति के निधन के बाद काले रंग के कपड़े से ढकी गई कुर्सी, जानिए ऐसा क्यों हुआ

पश्चिम बंगाल में बंपर वोटिंग, शाम 5 बजे तक हुई 73% वोटिंग

आम आदमी पार्टी को अमेरिका सहित 8 देशों से मिली फंडिंग, ED के रिपोर्ट से खुलासा

कैंसर मरीज के पेट से निकाला गया 3.5 किलो का ट्यूमर

Darjeeling : गर्मी की छुट्टी में दार्जिलिंग की ओर रुख कर रहे हैं महानगरवासी

कोलकाता से इलेक्ट्रॉनिक कचरे का ढेर कम करेगा निगम

ऊपर