कोलकाता की सड़कों पर जल्द दौड़ेगी Uber की शटल

कोलकाता : बुधवार को ऐप कैब कंपनी उबर की ओर से घोषणा की गयी कि इसी महीने से कोलकाता में ऑफिस यात्रियों के लिये बस सेवा चालू होगी। फिलहाल 10 बसों के साथ यह सेवा चालू होगी और अगले साल के मार्च तक उबर शटल द्वारा 60 एसी बसें विभिन्न रूटों पर दी जायेंगी जो शहर के रेसिडेंशियल इलाकों से व्यावसायिक जिलों को कनेक्ट करेंगी। वर्ष 2025 तक उबर 10 यूएसडी मिलियन राज्य में निवेश करेगा और अगले 5 वर्षों में 50,000 लोगों को रोजगार के अवसर मिल सकेंगे। इस संबंध में बुधवार को बीजीबीएस में उबर ने परिवहन विभाग के साथ एमओयू पर हस्ताक्षर किया। परिवहन विभाग के प्रधान सचिव डॉ. सौमित्र मोहन और उबर इंडिया एण्ड साउथ एशिया के डायरेक्टर, ऑपरेशंस शिवा शैलेन्द्रन के बीच एमओयू पर हस्ताक्षर हुआ।

एक सप्ताह पहले बुक कर सकेंगे सीट : उबर शटल के लिए यात्री एक सप्ताह एडवांस में सीटों की बुकिंग कर सकेंगे। बसों का लाइव लोकेशन और रूट को फॉलो कर आने का अनुमानित समय जाना जा सकेगा जैसा कि उबर कैब में हो सकता है। प्रत्येक रूट पर बसें रोजाना सुबह 6 से रात 10 बजे तक चलेंगी। हर शटल वाहन में 19 से 50 लोगों के बैठने की क्षमता हाेगी। ये बसें स्थानीय फ्लीट पार्टनर्स द्वारा उबर की तकनीकी का इस्तेमाल करते हुए चलायी जायेंगी।

परिवहन विभाग के प्रधान सचिव डॉ. सौमित्र मोहन ने कहा, ‘राज्य सरकार सामूहिक परिवहन को और बेहतर करने के लिये प्रतिबद्ध है और यात्रा को सुविधाप्रद करने हेतु उपलब्ध परिवहन विकल्पों का विस्तार भी किया जायेगा।’ बीजीबीएस में राज्य सरकार का स्नैप-ई कैब के साथ भी समझौता हुआ। बताया गया कि स्नैप-ई द्वारा मार्च 2024 तक इलेक्ट्रिक वाहनों में 325 करोड़ रुपये का निवेश राज्य में किया जायेगा।

एक अधिकारी ने कहा, ‘साल 2025 तक पश्चिम बंगाल में कंपनी 2,825 करोड़ रु. का निवेश करने को इच्छुक है ताकि इको-फ्रेंडली और ई-मोबिलिटी के विकल्प दिये जा सके।’

Visited 52 times, 1 visit(s) today
शेयर करें

मुख्य समाचार

Weather Update: बंगाल में भीषण गर्मी के बीच आज 3 जिलों में बदलेगा मौसम, कहां-कहां होगी बारिश ?

कोलकाता: बंगाल में लोगों को लू और गर्म हवा का सामना करना पड़ रहा है। मौसम विभाग की मानें तो गर्मी की लहर अभी कम आगे पढ़ें »

BJP नेता अभिजीत गंगोपाध्याय के खिलाफ चुनाव आयोग पहुंची TMC, जानें क्या है मामला?

कोलकाता: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के बयान पर पलटवार करने के बाद BJP नेता अभिजीत गंगोपाध्याय की मुश्किलें बढ़ सकती है। कोलकाता हाईकोर्ट आगे पढ़ें »

ऊपर