वो तड़पती रही, मदद के लिए चिल्लाती रही, लेकिन…

बेंगलुरु : सिलिकॉन सिटी के नाम से मशहूर हाईटेक सिटी बेंगलुरु में बारिश का पानी तबाही मचा रहा है। इसी दौरान शहर में जलभराव वाली सड़क पर गिरने से एक 23 साल की लड़की करंट की चपेट में आ गई। उसे बचाने के लिए वहां कोई मौजूद भी नहीं था। उस लड़की ने वहीं पानी में तड़प-तड़प कर दम तोड़ दिया। उसकी मौत के बाद लोगों का गुस्सा फूट पड़ा है। लोग सरकार की कार्यप्रणाली पर सवाल उठा रहे हैं। आइए जानते हैं कि आखिर कौन थी वो बेबस और लाचार लड़की जिसे कुप्रबंधन और लापरवाही ने मार डाला।
भारी बारिश आईटी सिटी बेंगलुरु के लिए अजाब बन गई है। शहर में इस तबाही के बीच पहली मौत सामने आई है। 23 वर्षीय लड़की की मौत के लिए कई लोगों ने कर्नाटक सरकार के कुप्रबंधन और लापरवाही को जिम्मेदार ठहराया है। मृतक की पहचान अखिला के रूप में हुई है, सोमवार की रात जब वह अपनी स्कूटी से घर लौट रही थी, उस वक्त शहर के व्हाइटफील्ड इलाके में बारिश का पानी भर चुका था। स्कूटी चलाना मुश्किल हो रहा था। लिहाजा, मयूरा बेकरी के पास अखिला अपनी स्कूटी से उतर गई क्योंकि वहां सड़क के एक हिस्से में बहुत पानी भर गया था। अखिला घुटनों तक पानी में दुपहिया वाहन को खींच रही थी। तभी अचानक उसने अपना संतुलन खो दिया। वो गिरने ही वाली थी कि उसने वहां मौजूद एक बिजली के खंभे को पकड़कर संभलने की कोशिश की लेकिन उसे क्या पता था कि जिस खंभे को पकड़कर वो बचना चाहती है, वही उसकी मौत का सबब बन जाएगा। जैसे ही अखिला ने उस खंभे को पकड़ा, उसे तेज करंट ने अपनी चपेट में ले लिया। वो तड़पने लगी, तड़पती रही मगर कोई बचाने नहीं आया। कुछ देर बाद उसका जिस्म पानी में गिर पड़ा।

 

शेयर करें

मुख्य समाचार

Weather Update: बंगाल में भीषण गर्मी के बीच आज 3 जिलों में बदलेगा मौसम, कहां-कहां होगी बारिश ?

कोलकाता: बंगाल में लोगों को लू और गर्म हवा का सामना करना पड़ रहा है। मौसम विभाग की मानें तो गर्मी की लहर अभी कम आगे पढ़ें »

करया के निर्माणाधीन मकान में लगी आग

कोलकाता : करया थानांतर्गत दिलखुशा स्ट्रीट स्थित एक निर्माणाधीन मकान में आग लग गयी। मौके पर पहुंचे दमकल के दो इंजनों ने आग पर काबू आगे पढ़ें »

ऊपर